उज्जैन. 6 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती की व्यवस्था में बदलाव हुए है। यह फैसला दर्शन व्यवस्था में कालाबाजारी और फर्जी टिकट का मामला सामने आने के बाद लिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था में फेरबदल कर दिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने साफ कर दिया है कि अब भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कोई पैसा जमा नहीं किया जाएगा। मंदिर की वेबसाइट से पेमेंट के ऑप्शन को ही हटा दिया गया है। अब नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को पैसे कटने और अनुमति नहीं मिलने की समस्या से दूर हो जाएगी।
नहीं होगी कालाबाजारी
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालु अब भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग तो कर सकेंगे, लेकिन पैसे आरती से पहले मंदिर परिसर में ही जमा होंगे। प्रबंध समिति ने गेट नंबर 4 और 5 पर सुबह भस्मारती के दौरान पैसे जमा कराने की व्यवस्था कर दी है। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब तक जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पैसा जमा करा दिया है, उन्हें हमेशा की तरह अंदर जाने दिया जाएगा।
अब कैसे होगी प्रक्रिया
दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग WWW.MAHAKALESHWAR.CO.IN पर ही होगी। जो श्रद्धालु घर बैठे भस्मारती की ऑनलाइन परमिशन बनवाना चाहते हैं, उन्हें केवल ऑनलाइन फॉर्म ही भरना है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद भस्मारती में शामिल होने के पहले अपना परिचय पत्र और अनुमति दिखाकर 100 रुपए का शुल्क महाकाल मंदिर में ही जमा करा सकेंगे। इसके बाद वे भस्मारती में शामिल हो सकेंगे।