Damoh. प्रदेश में सड़कों पर गोवंश को कुचले जाने की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। जिसके चलते हिंदुवादी संगठनों और ग्रामीणों में भी काफी रोष देखा जा रहा है। दमोह में सोमवार की रात दमोह पन्ना मार्ग पर सतना से इंदौर जा रही एक चार्टर्ड बस ने देहात थाने के समीप सड़क पर बैठे कुछ गायों को कुचल दिया। जिसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ मवेशी घायल हो गए। उसी समय हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग लक्ष्मण कुटी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे उनके सामने ही यह घटना घटी। उन्होंने बस का पीछा किया और ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका और बस को लगातार भगाते हुए दमोह शहर की ओर आ गया।
पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार
हिंदूवादी संगठन के लोगों ने तत्काल ही डायल हंड्रेड और कोतवाली पुलिस को सूचना कर घटना की जानकारी दी। जैसे ही बस शहर के अंदर प्रवेश हुई पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली लाया गया। सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा और चालक पर मामला दर्ज किया ।
हादसों को रोकन उठाए जाएं कदम
हिंदू जागरण मंच के गौ प्रमुख दीपक नेमा ने बताया कि वह लक्ष्मण कुटी के हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे उनके सामने ही सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड बस ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई और कुछ मवेशी घायल हो गए। उन्होंने बस चालक को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन वह इतनी रफ्तार से भागा कि उनकी पकड़ से दूर हो गया। इसलिए तत्काल ही पुलिस को सूचना दी और शहर के अंदर जैसे ही बस पहुंची पुलिस ने उसे जप्त कर लिया। सदस्यों ने मांग की है कि रात में तेज रफ्तार भागने वाले वाहनों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाए ताकि मवेशियों की इस तरह से दर्दनाक मौत ना हो