भिंड में मुकेश सिंह बोले- हर साल रावण दहन, पर वो मर नहीं रहा; या तो हमें विभीषण नहीं मिल रहा या हम नाभि नहीं ढूंढ पा रहे

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
भिंड में मुकेश सिंह बोले- हर साल रावण दहन, पर वो मर नहीं रहा; या तो हमें विभीषण नहीं मिल रहा या हम नाभि नहीं ढूंढ पा रहे

BHIND. मेहगांव के पूर्व विधायक और मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह भिंड जिले के दौरे पर हैं। यहां की सबसे पुरानी रामलीला मंचन कमेटी ने उन्हें लहार में आयोजित हुए कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। बीजेपी नेता ने भगवान श्रीराम के दरबार की आरती में हिस्सा लेते हुए राम, हनुमान और रामचरित मानस के गूढ़ रहस्यों को बताया। डॉ. गोविंद सिंह 35 साल से लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं।



यह है पूरा मामला



वह लहार विधानसभा के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसी दौरान कहा कि हर साल रामलीला का मंचन होता है। दशहरा पर रावण दहन होता है। लेकिन रावण मर नहीं रहा। अब इस पर विचार करना चाहिए। क्या हम लोगों को राम का बाण नहीं मिल रहा या फिर हम लोग रावण की नाभि ढूंढ नहीं पा रहे। हो सकता है कि विभीषण नहीं मिल रहा हो? चौधरी मुकेश जब ये सब कुछ कह रहे थे, तब जनता ठहाके लगा रही थी। 



लहार से चुनाव लड़ सकते हैं- चौधरी मुकेश सिंह 



मध्यप्रदेश की लहार विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का गढ़ कहा जाता है। वे यहां से लगातार 35 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं। उनकी लगातार हो रही जीत को रोकने के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास कर रही है। बीजेपी इसके लिए भिंड जिले में मेहनत भी कर रही है। बीजेपी यहां के नेताओं को प्रदेश संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भी दे रही है, ताकि लहार विधानसाभ में उसका दबदबा बना रहे। इसी के चलते यहां के चौधरी मुकेश सिंह को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में चौधरी मुकेश सिंह डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। वे इसलिए इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार छोटे-बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

 


Chaudhary Mukesh Singh attack on Govind Singh BJP Vice President program in Leader of Opposition bastion Ramlila staging committee organized in Lahar चौधरी मुकेश सिंह का गोविंद सिंह पर हमला नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में बीजेपी उपाध्यक्ष का कार्यक्रम रामलीला मंचन कमेटी का लहार में आयोजन