GWALIOR News. 28 जुलाई को होने वाले 44वें चेस ओलंपियाड की रिले टॉर्च पीएम मोदी ने दिल्ली से रवाना की थी. जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आज ग्वालियर पहुंची. इसका भव्य स्वागत LNUPI के सभागार में किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित चेस फेडरेशन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे जहां केंद्रीय मंत्री ने शहर के युवा चेस मास्टर ओजस्व सिंह को मसाल थमाई।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ये पहला मौका है जब ये ओलंपियाड करने का अवसर मिला है. इस ओलंपियाड से भारत में शतरंज की तस्वीर बदलने वाली है, जैसे 1983 के क्रिकेट की बदली है.इस आयोजन से युवाओं में चेस के प्रति रुचि बढ़ेगी. चेस की शुरुआत हिंदुस्तान से शुरू हुई. लेकिन, यह पहला मौका है जब हम लोगों को इस तरह से आयोजन करने का मौका मिल रहा है.
रिले टॉर्च देश के 75 जिलों से होते हुए 28 जुलाई को महाबलीपुरम पहुंचेगी. 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से 19 जून को एक टॉर्च रैली निकाली गई है.
GWALIOR : ग्वालियर पहुंची ओलंपियाड की चेस रिले टॉर्च ,उत्साहित युवाओं ने किया स्वागत
New Update