छतरपुर: हुआ बड़ा सड़क हादसा, न्यायाधीश तिवारी का निधन, जज मथौरिया की हालत गंभीर

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर: हुआ बड़ा सड़क हादसा, न्यायाधीश तिवारी का निधन, जज मथौरिया की हालत गंभीर

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक जज की मौत हो गई। जबकि अन्य मजिस्ट्रेट के अलावा वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हैं। ड्राइवर ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग बड़ा महलरा से छतरपुर आ रहे थे। हादसे में मृत जज का नाम ऋषि तिवारी बताया गया है।



ट्रक से हुआ हादसा



वाहन चालक शैलेन्द्र सिंह दिनकर ने बताया कि वह लोग शाम 6:15 बजे जिले के बड़ा मलहरा से गाड़ी चलाकर छतरपुर आ रहे थे। इसी दौरान मातगंवा गांव के पास सामने से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक को साइड देने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी सड़क किनारे उतारी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। 



डॉक्टरों ने जज को मृत घोषित किया



गाड़ी में सवार 3 लोग प्रथम सत्र न्यायाधीश ऋषि तिवारी एवं द्वितीय सत्र न्यायाधीश आशीष कुमार मथौरिया के अलावा गाड़ी चालक शैलेन्द्र सिंह दिनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जज ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया। मृतक जज ऋषि तिवारी की उम्र लगभग 30 साल थी। वह बड़ा मलहरा कोर्ट में तैनात थे।





 


Madhya Pradesh Chhatarpur जिला अस्पताल incident district hospital आशीष कुमार मथौरिया Judge ऋषि तिवारी छतरपुर मातगुंवा बड़ा मलहरा Bada Malhara Rishi Tiwari मध्यप्रदेश Ashish Kumar Mathouria J&J Matgunwa हादसा