छतरपुर: हॉस्पिटल में वॉर्डबॉय नहीं, परिजनों ने स्ट्रेचर धकाया, फर्श पर गिरी बॉडी

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर: हॉस्पिटल में वॉर्डबॉय नहीं, परिजनों ने स्ट्रेचर धकाया, फर्श पर गिरी बॉडी

छतरपुर. यहां के डिस्टिक हॉस्पिटल (District Hospital) से अव्यवस्थाओं के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अस्पताल में शव से बेकद्री की जा रही है। अस्पताल में वॉर्डबॉय (Wardboy) नहीं होने के कारण परिजन पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए स्ट्रेचर (Stretcher) पर शव रखकर ले जा रहे हैं। स्ट्रेचर का संतुलन बिगड़ा तो शव नीचे गिर गया। शव गिरने के बाद परिवारवालों ने उसे उठवाकर दोबारा से रखा और पोस्टमार्टम घर तक ले गए। लेकिन वॉर्डबॉय नहीं आया।



बस में हुई थी मौत : बीते रविवार यानि 30 जनवरी को ड्यूटी से घर लौट रहे फॉरेस्ट गार्ड संतोष पिता सरमन लाल रैकवार को बस में हार्ट अटैक आया था। मृतक की उम्र 48 साल बताई जा रही है।  संतोष छतरपुर शहर के बड़ी कुंजरेहटी में रहता था। कंडक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा ने मृतक को अस्पताल तक पहुंचाया।  साथ ही परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। संतोष को जब तक अस्पताल में पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 



जमीन पर गिरा शव : मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम के लिए वॉडी को लेकर जाने हेतु परिजनों ने वॉर्डबाय को खोजा लेकिन नहीं मिला, तो परिवावाले खुद ही स्ट्रेचर लेकर आए। स्ट्रेचर पर शव को रखकर पीएम रूम की ओर ले जाने लगे। लेकिन स्ट्रेचर नहीं चला पाने की वजह से शव जमीन पर गिर गया। परिजनों ने उसे उठाया और फिर पीएम रूम तक ले गए।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Chhatarpur छतरपुर district hospital जिला अस्पताल post mortem पोस्टमार्टम Wardboy Stretcher वॉर्डबॉय स्ट्रेचर