छतरपुर में रेप पीड़ित के पति पर भी दुष्कर्म का आरोप; आरोपी बाबा बोला- सच जीतेगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छतरपुर में रेप पीड़ित के पति पर भी दुष्कर्म का आरोप; आरोपी बाबा बोला- सच जीतेगा

हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. यहां खजुराहो के ब्रह्मेश्वर धाम के बाबा लवलेश तिवारी पर रेप केस दर्ज होने के बाद नया मोड़ आ गया है। जिस महिला ने बाबा पर आरोप लगाया था, उस महिला के पति समेत 3 लोगों पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला थाना सेल में शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी बाबा लवलेश तिवारी को पुलिस ने 18 फरवरी की रात को छोड़ दिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।



आरोपी बाबा ने ये कहा: लवलेश ने कहा कि मुझ पर आरोप क्यों लगाए, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। सब आप लोगों के सामने है। सब भक्तों के लिए यही कहना चाहता हूं कि धर्म का पहिया यूं ही चलता रहे, सत्य की ही जीत होगी। 



पुलिस ने ये कहा: महिला थाना सेल में डीएसपी अनुरक्ति सबनानी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की कि खरोही गांव में तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसमें FIR की गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।


लवलेश तिवारी मध्य प्रदेश Lavlesh Tiwari MP victim पीड़ित दुष्कर्म ब्रह्मेश्वर धाम छतरपुर rape Brahmeshwar Dham Chhatarpur