हिमांशु अग्रवाल, CHHATARPUR. यहां के लवकुशनगर स्थित मां बम्बरबैनी मंदिर की सीढ़ियों पर एक लड़की को रील बनाना महंगा पड़ गया। हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और लड़की के सामाजिक बहिष्कार की मांग की। बाद में लड़की ने माफी मांग ली। साथ में ये तल्खी से ये भी कहा कि लोग तो भौंकते ही रहेंगे। आई डोंट केयर। इधर, 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लड़की पर एफआईआर कराने के निर्देश दे दिए हैं।
वीडियो देखें
मुन्नी बदनाम हुई पर किया डांस, युवती के सोशल मीडिया पर 4 लाख फॉलोअर्स
नेहा मिश्रा ने जिस समय यह वीडियो शूट किया था, उस समय माता बम्बरबैनी के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु भी आ-जा रहे थे। वीडियो में युवती फिल्म दबंग के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर डांस करती दिख रही है। इस दौरान उसने वेस्टर्स ड्रेस पहन रखी थी। नेहा लवकुशनगर की रहने वाली है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके 4 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं। उसने अपने साथी की मदद से मंदिर की सीढ़ियों पर यह वीडियो बनाया और इसे 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
नेहा ने वीडियो में कहा- जलो मत, बराबरी करो
नेहा ने 3 अक्टूबर को एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस वीडियो में नेहा ने कहा- मैंने माफी मांगी है, इस पर भी कुछ लोगों को आपत्ति है। माफी इसलिए मांगी, क्योंकि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता। मैंने गलती की है, इसलिए माफी मांगी। मेरी वजह से धार्मिक स्थल को ठेस पहुंची, इसलिए मैंने माफी मांगी। किसी व्यक्ति से मैंने माफी नहीं मांगी। आप लोगों को बता दूं, मुझे किसी की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस धार्मिक स्थल को ठेस पहुंची है। मैं भी एक ब्राह्मण घर से हूं। मैं उन चीजों को समझती हूं। मैं भी मानती हूं। जिसको जो सोचना है मेरे माफी मांगने से सोचे, आई डोंट केयर। तुम क्या सोचते हो क्या नहीं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। लोगों का मुंह है, भौंकना, सोचना। तो भौंको-सोचो, जो करना है करो। मैंने गलती की मैंने माफी मांगी। ठीक है। तुम्हें जितना भौंकना है, भौंको। जलो मत बराबरी करो। जब बराबरी नहीं कर सकते, तो बुराई ही करोगे और बुराई करते-करते ही निपट जाओगे। ठीक है तुम लोग जो इतना जलते हो मुझसे ऐसे ही जलते रहो हम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे।
बजरंग दल ने किया विरोध
बजरंग दल ने युवती की हरकत पर आलोचना की है। बजरंग दल के जिला संयोजक जीतेंद्र शर्मा ने कहा कि कुछ असभ्य लड़कियों द्वारा चंद पैसों के लालच में देवी-देवताओं के मंदिरों में अश्लील वीडियो बनाए जाते हैं। अर्धनग्न वस्त्रों का प्रदर्शन मंदिर की सीढ़ियों पर किया जाता है, मंदिरों की मान मर्यादा को भंग करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी लड़कियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। बजरंग दल ऐसे लोगों का विरोध करता है। मामले में यदि सार्वजनिक तौर पर मांफी नही मांगी जाती है और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात नहीं कही जाती तो फिर FIR दर्ज कराई जाएगी।
A post shared by ????????★????⃟≛⃝mussu????★???????? (@muskanm125)