छतरपुर में एक आदिवासी महिला खाना बनाते वक्त बुरी तरह आग में झुलस गई। घटना छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरपुरा की है जहां हरवाई आदिवासी(60) पहली बार एलपीजी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कभी नहीं बनाया LPG गैस चूल्हे पर खाना: हरबाई की माने तो उसने कभी एलपीजी गैस चूल्हे में खाना नहीं बनाया, वह शुरू से ही लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाती रही। उज्जवला योजना के तहत सरकार ने LPG गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया था तो उस पर बहु ही खाना बनाती थी। पर अब बहु बेटा बाहर काम करने चले गए हैं।
महिला ने गैस खुली छोड़ दी थी: महिला के मुताबिक पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारीश के चलते लकड़ियां पानी में भीग गईं थीं। जिससे चूल्हा जलाने में मुश्किलें आ रहीं थीं और खाना भी बनाना था, तो मजबूरी बस घर में रखे गैस चूल्हे पर खाना बनाने का प्रयास किया तो गैस खुली रह ग़ई, जिसका पता ही नहीं चला, और जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो एकदम से आग लग गई जिससे महिला बुरी तरह जल गई।