छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा: गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर फटा, 2 लोगों की मौत, 6 घायल

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा: गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर फटा, 2 लोगों की मौत, 6 घायल

छिंदवाड़ा. रक्षाबंधन के पर्व पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार शाम करीब 7 बजे छिंदवाड़ा के छोटा तालाब के पास गुब्बारे में हवा भरने वाला गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में गुब्बारा बेचने वाले और पास में खड़े एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने दु:ख जताया है।

धमाके से दहला पूरा क्षेत्र

बताया जा रहा है कि मेला होने की वजह से रविवार को भी यहां हजारों लोग मौजूद थे। धमाका इतना तेज था कि आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। घटनास्थल पर कलेक्टर सौरभ सुमन, एएसपी संजीव उईके, एसडीएम अतुल सिंह भी पहुंचे। विस्फोट के बाद करीब 20 से 25 फीट तक सिलेंडर के टुकड़े और अन्य सामान बिखर गया।

Chhindwara News नकुल नाथ छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा हादसा The sootr news दर्दनाक हादसा