छिंदवाड़ा:जनसुनवाई में किसान ने पिया जहर, कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा:जनसुनवाई में किसान ने पिया जहर, कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप

छिंदवाड़ा(Chhindwara)जनसुनवाई में पहुंचे किसान ने जिला कलेक्टरकार्यालय (collector office)में ही जहर(poison)पी लिया। जिस से जिला कलेक्टर परिसर में हंगामा मच गया। घटना के बाद आनन फानन में किसान को अस्पताल(hospital)में भर्ती काराया गया।

सुनवाई न होने से परेशान था किसान

बताया जा रहा है किसान अपनी किसी समस्या को लेकर परेशान था। जिसकी कई बार शिकायत कर चुका था। लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी कही भी उसकी सुनवाई नही हो रही थी। आज किसान जिला कलेक्टर में होने वाली जन सुनवाई में पहुंचा था।

जहां अचानक उसने अपने पास रखी जहरीली चीज खा ली जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय मे अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद जिला प्रशासन ने किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Hospital collector office Chhindwara Poison