GWALIOR.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर ग्वालियर दौरे पर आएंगे। उनका यह दौरा अचानक बना है। उनका शहर में भीतर आने का कोई प्रोग्राम नहीं है। वे केंद्रीय गृहमंत्री के सोलह अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ रहेंगे।
डेढ़ घंटे रुकेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से पौने तीन बजे महाराजपुरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।वे यहाँ से सीधे होटल आदित्याज पहुंचेंगे जहाँ जिला प्रशासन ने तैयारी की समीक्षा बैठक रखी है। वे तव्वं बजे से अधिकारियों के साथ शाह के दौरे से जुड़े आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में कर्नेगे इन बिंदुओं पर समीक्षा
सूत्रों के अनुसार सीएम बैठक में कार्यक्रम स्थल की क्षमता,उसके मार्ग,हितग्राही संख्या और सुरक्षा से जुड़े मामले और अन्य व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करेंगे। वे स्थल निरीक्षण के बाद सवा चार बजे भोपाल वापिस लौट जाएंगे।
एयरपोर्ट विस्तार के काम का जायजा भी लेंगे
मुख्यमंत्री चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद सीधे एयरपोर्ट जाएंगे। वे वहां चल रहे एयरपोर्ट विस्तार के काम का जायजा लेंगे। 16 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह के हाथों इस विस्तार कार्य का भूमिपूजन होना है।
सिविल एविएशन के अफसर ग्वालियर पहुंचे
आज की बैठक के मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन सजीव कुमार,मिनिस्ट्री के सचिव राजीव बंसल,संयुक्त सचिव रुबीना अली आज सुबह ग्वालियर पहुँच चुके हैं इसके अलावा नॉर्दन रीजन के ईडी इंजीनियरिंग एमएनएन राव कल ही ग्वालियर आ गए थे। अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया।
446 करोड़ रूपये होंगे खर्च
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार पर कुल 446 करोड़ रूपये की लागत की योजना को मंजूरी मिली है। इसमें हवाली अड्डा का विस्तार और कार्गो के लिए अधोसंरचना का विकास शामिल है। इस योजना को जुलाई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। तब पीएम मोदी के हाथो इसका लोकार्पण कराने की योजना है।