भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की। इसमें उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक में मंत्रियों ने उन्हें बतौर मुख्यमंत्री इस टर्म के दो साल पूरे होने पर बधाई दी। बैठक में सीएम ने कहा कि आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद लगभग इसी समय इसी सभा कक्ष में कोविड की बैठक ली थी। आज फिर इसी सभागार में बैठक ले रहा हूं, सामूहिक प्रयासों से हमने अद्भुत ढंग से कोविड का सामना किया।
सुधार की जरूरत: सीएम शिवराज ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया है। इंफ्रा, खेती, हेल्थ, निवेश, सब क्षेत्रों में हमने बेहतर काम किया। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। मेरे मन में दिन और रात एक ही चीज चल रही है- और बेहतर कैसे करें। मुझे लगा 2 साल बाद आज फिर संकल्प लें, जो भी सुधार की जरूरत है उसे करें। मैं इसी संकल्प से लगा हूं कि एक-एक क्षण हम मिलकर मध्यप्रदेश के निर्माण में लगें।
बच्चों का टीकाकरण शुरू: मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हमने 500 से ज्यादा कोविड की बैठकें की है। सभी विभागों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई। सबने अपनी शक्ति के साथ काम किया। टीकाकरण भी हमने बेहतर किया। बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। सभी के प्रयासों ने मध्यप्रदेश की उपलब्धियां भी अभूतपूर्व है। कोरोना काल में हमने पैसे की कमी नहीं होने दी, बेहतर प्रबंधन किया। किसानों से लेकर गरीबों के खातों में पैसे भेजे, जिससे उन्हें थोड़ा बल मिला।
अपराधियों को छोड़ना नहीं: बैठक में सीएम ने बताया कि वो 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ बैठक करेंगे। मध्यप्रदेश लॉ एंड आर्डर के मामले में टॉप पर रहना है। महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध- हमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी है। सिवनी, शहडोल, रतलाम, रायसेन में प्रभावी कार्रवाई हुई है। कानून अपना काम करेगा, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधा अपराध करने से पहले हजार बार सोचे। अपराधियों को हमें छोड़ना नहीं है। मेरा ये क्लियर कट मैसेज है।
जलाभिषेक अभियान: बैठक में बताया गया कि 10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान फिर से शुरू होगा। सीएम ने कहा कि हमें जल स्तर फिर से ऊपर उठाना है। इसके लिए जन अभियान परिषद/एनजीओ सहयोग लें। इसके साथ ही क्लेक्टरों के जल-जीवन मिशन पर ठीक से काम करने की हिदायत दी गई। सीएम ने बताआ कि 2 मई को लाडली लक्ष्मी सम्मेलन भी आयोजित कराना है। इसकी भी तैयारियां शुरू कर दें।
राशन माफिया को सीधे जेल भेजो: अशोकनगर में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर किसान बने लोगों के पकड़े जाने पर सीएम ने कहा कि ये काम अच्छा हुआ है। हमें बेइमानी नहीं होने देना है। हम जनता के लिए है - बेईमानों के लिए नहीं है। राशन माफियायों को सीधे जेल भेजो। इसे के साथ ही जो लोग पीएम आवास में जो पैसा खा रहे हैं। उन पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।