REWA : बारिश में बह गई सड़क, रपटे पर पानी के बीच जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे; अपर कलेक्टर बोले-सुरक्षा के इंतजाम करेंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA : बारिश में बह गई सड़क, रपटे पर पानी के बीच जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे; अपर कलेक्टर बोले-सुरक्षा के इंतजाम करेंगे

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के त्योंथर नगर परिषद में एक सड़क तेज बारिश के कारण बह गई जिसकी वजह से रपटे पर पानी आ गया है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर रपटे को पार करने को मजबूर हैं। खतरे भरे रास्ते को देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा गया है। आम लोग भी खतरे से भरे रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं।





बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें





दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। छोटी पुलिया उफान पर आ गई और सड़क के ऊपर से पानी निकलने लगा। रीवा में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया था। बारिश की वजह से त्योंथर नगर परिषद में एक से दूसरी जगह तक पहुंचने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।





खतरे भरे रास्ते से जाने को मजबूर स्कूली बच्चे





त्योंथर नगर परिषद में सड़क के बहने के बाद पानी निकल रहा है। आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी खतरे भरे रास्ते से जाने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। लोगों को रोका-टोका नहीं जा रहा है इसलिए लोग बेखौफ होकर रपटे को पार कर रहे हैं।





'सुरक्षा के प्रबंध कर रहा प्रशासन'





रीवा के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से जिला हाई अलर्ट पर था। कुछ जगहों पर काफी बारिश हुई है। कई इलाकों से सड़कें खराब होने और पानी भरने की समस्याएं सामने आई हैं। त्योंथर में सड़क बहने की बात सामने आई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन रोका जाएगा। प्रशासन सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर रहा है।



MP News Rewa News मध्यप्रदेश की खबरें रीवा की खबरें Road washed away in rain in Rewa Children going to school risking their lives Children upset due to bad road Tyonthar Municipal Council heavy rain in rewa भारी बारिश में रोड बही बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर त्योंथर में खराब रास्ते से परेशान बच्चे रीवा में भारी बारिश