New Update
/sootr/media/post_banners/255543dcb6169f6d0321060593f265970940328ff32f10e44c065a6d6780b665.jpg)
CHHATARPUR. राजनगर के सरकारी स्कूल से एक वीडियो सामने आया है...यहां पोस्टेड शिक्षक का दूसरे स्कूल में ट्रांसफर होने पर बच्चे मायूस हो गए...टीचर की विदाई के वक्त स्टूडेंटस फूट-फूट कर रोने लगे....बच्चों को रोता देख टीचर भी भावुक हो गए...शिक्षक इस स्कूल में 13 साल से पदस्थ थे...बच्चों को रोता देख टीचर ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया...