सिर पर बस्ता ,हाथ में रस्सी ,तेज बहते पानी में डूबा शरीर ,किसी ख़तरनाक करतब से कम नहीं है भिंड में बच्चों का स्कूल पहुंचना

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
सिर पर बस्ता ,हाथ में रस्सी ,तेज बहते पानी में डूबा शरीर ,किसी ख़तरनाक करतब से कम नहीं है भिंड में बच्चों का स्कूल पहुंचना

BHIND. सरकार विकास के बड़े - बड़े  दावे और वादे करती है करती है लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है इनकी पोल खोलने के लिए भिंड जिले का यह चित्र  ही काफी है जिसमें स्कूली बच्चे अपने सिर पर भारी बस्ता लादकर एक रस्सी के सहारे तेज बहाव को पार कर स्कूल जाने को मजबूर दिख रहे है। 



भिंड जिले में बीते तीन दिन से भीषण बरसात हो रही है।  अनेक कच्चे घर गिर गए हैं और फसलें चौपट हो गयीं हैं। इसके साथ ही सभी नदी तालाब और नारियां लबालब हो जाने से अनेक गाँव का सड़क से संपर्क ही टूट गया है जिसके चलते आम जन तो परेशान है ही सबसे ज्यादा स्कूली बच्चो को दिक्कत हो रही है। भिंड के ग्राम गुसींग के एक मजरा को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के बह जाने का खामियाजा स्कूली बच्चों को अपनी जान जोखिममें डालकर भुगतना पड़ रहा है। 



रस्सी के सहारे पार करते हैं नाला 



,गुसिंग के माजरा मूलपाल का अड्डा गांव का कच्चा रास्ता बह गया इसी स बच्चे अपने गाँव से पढ़ने के लिए गुसींग में स्थित गाँव में जाते थे।  अब इस रास्ते पर तेज परवाह से पानी बह रहा है। इसका बहाव इतना तेज है कि अगर बह जाएँ तो पकड़ना भी मुश्किल है यही बजह है कि बच्चों को तीन फीट गहरे पानी में धस कर रस्सी का सहारा लेकर स्कूल आना -जाना पड़ रहा है   इसका वीडियो गाँव के बच्चों ने बनाकर सोशल मीडिया पर हुआ बायरल कर दिया।



भिंड विधानसभा क्षेत्र का है गाँव  



जिस मजरे का यह वीडियो वायरल हो रहा है वह गुसींग गाँव का है जो भिंड विधानसभा क्षेत्र में आता है।इस मजरे के बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे गाँव जाना पड़ता है क्योंकि स्कूल वहीँ स्थित है।  दुर्भाग्य से अभी तक कोई जन प्रतिनिधि ऐसा नहीं निकला जो स्कूल जाने वाली इस सड़क को ऊंची करके पानी की ऐसी व्यवस्था कर सकता की तेज़ पानी में सड़क बहने से बच जाती


भिंड के स्कूली बच्चों ने वीडियो वायरल कर खोली विकास की पोल भिंड में बच्चों की जान से खिलबाड़ such are the village schools Bhind's poor schools school children of Bhind open the pole of development by making the video viral Children in Bhind play with their lives ऐसे है गाँव के स्कूल भिंड के बदहाल स्कूल
Advertisment