REWA. सीधी जिले की चुरहट नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी का वोटर को धमकाने एवं गाली-गलौज करने का कथित ऑडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो में वोटर्स को डरा-धमकाकर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। संबंधित मतदाताओं ने इस मामले को लेकर चुरहट थाने में विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
भाषा की सभ्यता भूले MLA#REWA:चुरहट से BJP MLA @sharadendu_bjp का कथित ऑडियो वायरल। विधायक ने 6 बार गाली दी। MLA मोनू केवट को देख लेने की बात कही। ये भी बोले- चुनाव तो कल खत्म,धंधा चलता रहेगा। उसकी दुकान बंद करा देंगे।@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @NarendraSaluja @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/tDBfpQTENk
— TheSootr (@TheSootr) July 12, 2022
बीजेपी प्रत्याशी को जिताओ नहीं तो तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा
चुरहट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी के खिलाफ मंगलवार (12 जुलाई) को पिंटू पाल, मोनू केवट एवं अशोक पाल ने डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शरदेंदु तिवारी ने मोबाइल फोन नंबर - 9993406940 से पिंटू पाल के मोबाइल नंबर 96850 70471 पर कॉल कर मां-बहन के नाम पर गंदी गालियां देकर धमकाया। उनका कहना था कि तुम लोग वार्ड- 7 से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता को जिताकर लाओ। नहीं तो तुम सबका जीना हराम कर दूंगा। इससे हम सब बेहद डरे हुए हैं। यदि हमारे साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
विधायक शरदेंदु तिवारी ने नहीं दिया जवाब
शिकायतकर्ताओं के आरोपों के बारे में विधायक शरदेंदु तिवारी का पक्ष जानने के लिए द सूत्र संवाददाता ने कई बार उनसे संपर्क करने के प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। उनको वाट्सएप मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित मोनू केवट ने थाना प्रभारी चुरहट को लिखित शिकायत के माध्यम से अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की है l