/sootr/media/post_banners/3829b268ae5ebe055a1e101ce20f95cff4164c40e175cc8b8afec2402a7a5b17.jpeg)
Bhopal. खरगोन दंगों के बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए भोपाल शहर में काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बढ़िया पहल की है। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। शहर काजी के इस पहल का प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी स्वागत किया है। शहर काजी ने कहा कि भोपाल में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन हनुमान जयंती पर इतवारा से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं। शहर काजी ने कहा कि खरगोन में एक तरफा कार्रवाई हो रही है। उन्होंने पत्थर किसने फेंके इसके सबूत भी दिए।
काजी की पहल अच्छी है- गृहमंत्री
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- शहर काजी के नेतृत्व में आए मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल से भोपाल के शासकीय आवास पर मुलाकात की। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मस्जिदों पर CCTV लगाने की Bhopal शहर काजी की पहल अच्छी है। अगर किसी कदम से भ्रम दूर होता है और परस्पर विश्वास बढ़ता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। शहर काजी ने मकान एवं दुकानें तोड़ने की जो प्रथा चालू है, उसे कानूनी और मानवीय आधार पर अनुचित माना है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति विशेष के जुर्म की सजा उसका मकान दुकान तोड़कर उसके माता-पिता और मासूम बीवी-बच्चों को नहीं दी जा सकती। रमजान का पवित्र माह चल रहा है। इबादत का महीना चल रहा है। शांति और सद्भाव बनाए रखें।
शहर काजी ने की ये खास अपील
उन्होंने मकानों को तोड़ना गलत बताया। इस प्रथा को तत्काल रोकने के निर्देश दें। भोपाल शहर काजी ने मजिस्दों से जुड़े लोगों से कहा है कि यदि कोई आसामजिक तत्व किसी तरह की हरकत करता है तो सीसीटीवी में कैद हो जाएगा। इससे उन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हो सकेगी, जो भाईचारा बनाए रखने में आड़े आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ ही शहर काजी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि सभी एक-दूसरे का साथ दें।