Katni. जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कटनी में सिविल सर्जन कार्यालय में ट्रेप बिछाकर 8 हजार की रिश्वत लेते हुए सिविल सर्जन के क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राहुल मिश्रा नाम के क्लर्क ने संदीप यादव नाम के शख्स से समयमान वेतनमान देने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था जिसकी शिकायत संदीप ने लोकायुक्त को कर दी। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने पूरी छानबीन के बाद ट्रेप कार्रवाई का कदम उठाते हुए कैमिकल लगे नोटों के साथ शिकायतकर्ता को सिविल सर्जन दफ्तर भेजा। सोमवार को जैसे ही ऑफिस खुला शिकायतकर्ता क्लर्क राहुल मिश्रा की टेबल पर पहुंचा जहां नोटों से भरा लिफाफा आरोपी क्लर्क ने ले लिया। जैसे ही आरोपी बाबू ने नोट गिनना शुरू किए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई की खबर लगते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप की स्थिति बन गई।
कार्रवाई होते ही घबरा गया आरोपी
आरोपी राहुल मिश्रा ने जैसे ही यह देखा कि वह लोकायुक्त के ट्रेप में फंस चुका है वह एकदम घबरा गया। काफी हाथ-पांव जोड़ने के बाद वह सामान्य हुआ। जब लोकायुक्त की टीम ने उसके हाथ धुलवाए तो गुलाबी रंग ने रिश्वतखोरी के मामले पर पुख्ता मुहर लगा दी। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सिविल सर्जन के क्लर्क को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है जिसके खिलाफ विधिवत मामला दर्ज कर लिया गया है। कटनी में हुई इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू टिर्की समेत अन्य सदस्य शामिल रहे। फिलहाल आरोपी क्लर्क को निजी मुचलके पर रिहा करते हुए लोकायुक्त ने मामले की खबर जिला मुख्यालय को भेज दी है।