स्कूल चलें हम: मध्यप्रदेश में पहली से पाचंवी की कक्षाएं भी शुरू,पेरेंट्स की परमिशन जरूरी

author-image
एडिट
New Update
स्कूल चलें हम: मध्यप्रदेश में पहली से पाचंवी की कक्षाएं भी शुरू,पेरेंट्स की परमिशन जरूरी

भोपाल. सरकार ने मध्यप्रदेश में स्कूल को पूरी तरह से खोल दिया है। कोरोना के बाद पहली बार पहली से पाचंवी की कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए पेरेंट्स (Parents)की अनुमति (Permission) जरूरी है। साथ ही एक बार में सिर्फ 50% बच्चों को बुलाने की अनुमति है। स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चों को पहली का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।

स्कूलों में 50 % क्षमता के साथ बच्चों को बुलाया जाएगा

करीब डेढ़ साल बाद पहली से पांचवी की कक्षाएं लगाई जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों ने इसके लिए दिशा-निर्देश (guidelines) जारी किए। राज्य के केंद्र के अपर मिशन संचालक ने मीडिया को बताया कि अभी दूसरी कक्षाएं के बच्चों को पहली की पढ़ाई करवाई जाएगी। स्कूल में 50% अनुमति (permission) के साथ स्कूल चलेंगे। स्कूल में 50% क्षमता के साथ बच्चों को बुलाया गया।

मध्यप्रदेश में तीन चरणों में स्कूल खुले

प्रदेश में स्कूल (school) खोलने को लेकर सरकार ने कई नीतियां बनाई। प्रशासन ने तीन चरणों में स्कूल खोले हैं। पहले 11वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई गई थी। 26 जुलाई से इसकी शुरुआत हुई थी। दूसरे चरण में सरकार ने छठी से बारहवीं तक की हर क्लास को ओपन कर दिया था। मुख्यमंत्री ने 14 सितंबर तक ऐलान किया था। पहली से पाचंवी की कक्षाएं चलेंगी।  

Madhya Pradesh Bhopal School 1to 5 small children