SHADOL: जनपद का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया, रोजगार सहायक की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

author-image
Rahul Tiwari
एडिट
New Update
SHADOL: जनपद का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया, रोजगार सहायक की शिकायत पर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Shahdol. जिले के जनपद पंचायत गोहपारू कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को शुक्रवार को लोकायुक्त(Lokayukta) की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लगभग 11.30 बजे लोकायुक्त की टीम गोहपारू पहुंची, जहां इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुभम श्रीवास्तव(Shubham Srivastava) जो जनपद गोहपारू में ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ हैं। उसने ग्राम पंचायत सन्ना के रोजगार सहायक(rojagaar sahaayak) सुरेन्द्र यादव(Surendra Yadav) से रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त की टीम आज जनपद पंचायत कार्यालय( Janpad Panchayat Office) पहुंची और उक्त बाबू को ट्रैप किया। जिसके बाद जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में फरियादी व आरोपी को लाया गया है। जहां अभी टीम मामले की जांच व पूछताछ कर रही है। टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, इंस्पेक्टर जियाउल हक, शैलेंद्र मिश्रा, विजय पाण्डेय, शाहिद खान, लवलेश पाण्डेय व अन्य 9 लोग टीम में शामिल थे।





20 हजार रुपये की डिमांड





बताया गया है कि, शुभम अनुकंपा नियुक्ति पर है और उन्हें स्थापना शाखा का प्रभार दिया गया है। सन्ना के रोजगार सहायक को जनपद पंचायत में मनमानी पूर्वक अटैच करके रखा गया है। रोजगार सहायक के बताये अनुसार, उसने अपने मूल ग्राम पंचायत में पदस्थ किए जाने के लिए जनपद में आवेदन किया था। जिसकी एवज में शुभम ने 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। इस रकम को आसान किस्तों में दिए जाने की बात तय हुई। जिसके बाद रोजगार सहायक से पहली किस्त के रूप में 5 ले लिए गए। दूसरी किस्त 2 रुपये दिए जाने की वॉइस रिकॉर्डिंग कर, रोजगार सहायक ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा जाकर संबंधित मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लोकायुक्त के निर्देश पर तीसरी किस्त की रकम 5 हजार देते हुए लोकायुक्त की टीम में आरोपी बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है।



Shahdol News Lokayukta लोकायुक्त Bribe रिश्वत रोजगार सहायक janapad gohapaaroo 5 thousand bribe rojagaar sahaayak शहडोल न्यूज जनपद पंचायत गोहपारू रिश्वतखोर लिपिक धराया ग्राम पंचायत सन्ना