GAURELA. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोयले से भरा हाईवा 3 अक्टूबर (मंगलवार) की तड़के तीन बजे के करीब पुल के ऊपर पलट गया। इससे रोड इस कदर जाम हुआ कि बाइक के निकलने के लिए भी जगह नहीं बची। सुबह से ही इसके दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। छह घंटे तक इसी तरह की स्थिति रही और दो किलोमीटर तक जाम लगा रहा। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने हाईवा को हटाया तब जाकर जाम खुला।
अनियंत्रित होकर पलट गया हाईवा
कोयले से भरा हाईवा कोरबा जिले के रानी अटारी खदान से निकला था और गौरेला होते मध्यप्रदेश के जैतहरी स्थित पावर प्लांट जा रहा था। रात करीब तीन बजे हाईवा गौरेला क्षेत्र के हर्राटोला में नदी को पार कर रहा था। यहां पर पुल के दोनों ओर ही खतरनाक मोड़ है। इसी वजह से जैसे ही ड्राइवर ने हाईवा को मोड़ने का प्रयास किया, वह अनियंत्रित हो गया और पुल पर ही पलट गया।
/sootr/media/post_attachments/7c7faf30458a9cd0247b00e7c6cbb9fc3b34d47b0f3e2841bcd897878d8aaddc.jpg)
हाईवा चालक और हेल्पर को आई मामूली चोटें
गनीमत ये रही कि चालक और हेल्पर को मामूली चोट ही आई। लेकिन, हाईवा के पलटने से पूरा मार्ग ही बंद हो गया। इससे दोपहिया के भी निकलने लायक जगह नहीं बची थी। सुबह तक तो कुछ ही गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही सुबह हुई और छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई, वाहनों की कतार लगने लगी। लोग अपने वाहनों को रोककर जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इस बीच इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में कुछ समय बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हाईवा को हटाने का प्रयास शुरू किया गया।
रास्ता क्लीयर करने में लगे 6 घंटे
इसके बाद भी रास्ते को क्लीयर करते सुबह के नौ बज गए। तब तक दोनों ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। यह पूरा इलाका वनों से घिरा हुआ है और उसके बीच से यह घुमावदार रास्ता बना हुआ है। इसके चलते कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई थी। जैसे ही हाईवा मार्ग से हटा, धीरे- धीरे गाड़ियों को पार कराया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
खतरनाक मोड़ पर आए दिन होता है हादसा
घाटी क्षेत्र होने की वजह से यहां का रास्ता बेहद घुमावदार है। इससे हमेशा ही हादसे का खतरा बना रहता है। वहीं शेष मार्ग की चौड़ाई अपेक्षाकृत तो चौड़ा ही है, लेकिन पुल बेहद संकरा है। वहीं पुल के दोनों ओर ही घुमावदार है। ऐसे में यहां आए दिन इस तरह की घटना होती है और जाम लग जाता है। बीते माह में भी यहां ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हुआ था। तब हेल्पर की मौत हो गई थी और वाहन के पलटने से लंबा जाम लग गया था।