कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: भिंड SP पर नाराज CM, पूछा- कैसे बिक रही अवैध शराब?

author-image
एडिट
New Update
कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: भिंड SP पर नाराज CM, पूछा- कैसे बिक रही अवैध शराब?

भोपाल. मंत्रालय में आज कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector commissioner confrence) हुई। इस मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने कहा कि पहले आपको खरगौन में आदिवासियों पर हुए अत्याचार के मामले में हटाया गया था। आपको फिर से मौका इसलिए दिया कि आप अच्छा करेंगे, लेकिन आप लापरवाह है भिंड में कैसे बिक रहीं अवैध शराब। इसके अलावा सीएम ने चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।





चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई: सीएम ने कहा कि सहारा के अलावा भी जो कंपनियां है, उन पर कार्रवाई करें। बैठक में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि 62 मामले पंजीबद्ध हुए हैं। इसमें 120 लोगों को आरोपियों बनाया। अभी तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मीटिंग में बताया कि निवेशकों को कंपनियों से 31.5 करोड़ रुपए की राशि दिलाई गई है। इसमें 10.39 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।





भिंड में अवैध शराब: भिंड जिले में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यहां के इंदुर्खी गांव में बीते चार दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लोगों का ग्वालियर में इलाज चल रहा है, जिनमें एक की हालात गंभीर है। सीएम ने मामले में कहा कि भिंड में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जो यह कर रहे, वो नर पिशाच हैं। मैं भिंड एसपी से पूछना चाहता हूं कि ये लापरवाही क्यों और कैसे हुई? सीएम ने एडीजी चंबल से पूछा कि आप क्या कर रहे थे? इतनी बड़ी घटना कैसे हुई?







भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह।



भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह।







बिस्टान मामले में हटाए जा चुके SP: खरगौन के बिस्टान में आदिवासी युवक की मौत के मामले में SP शैलेंद्र सिंह पर कार्रवाई हो चुकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खरगौन की घटना को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को हटाया था। महत्वपूर्ण मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) सभी जिलों के एसपी-कलेक्टर और संभागों के आयुक्तों के साथ जुड़े हैं। मीटिंग में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी वर्चुअली जुड़े हुए हैं। बैठक में कुल 15 महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से चर्चा और समीक्षा की जाएगी।







  • बैठक में कानून व्यवस्था, माफिया के विरुद्ध कार्यवाही और महिला अपराध नियंत्रण की समीक्षा।



  • नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान कार्यवाहियों की समीक्षा।


  • नगरीय क्षेत्र में सड़कों और अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण की समीक्षा।


  • नगरीय क्षेत्रों में मल-जल निकासी सीवेज ट्रीटमेंट की समीक्षा।


  • जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा।


  • धान उपार्जन की समीक्षा।


  • शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा।


  • कोरोना वैक्सीनेशन, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की समीक्षा।


  • अडॉप्ट एन् आंगनबाड़ी अभियान और जन सहभागिता से निजी स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के संचालन के संबंध में चर्चा।


  • विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की समीक्षा।


  • विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के श्रमिकों और फेरी वालों के लिए अलग से पहचान पत्र बनाने के कार्यो की प्रगति समीक्षा।


  • पशुपालकों और मत्स्यपालको को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की समीक्षा।


  • विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन।


  • बेस्ट प्रैक्टिसेज् का प्रस्तुतीकरण।




  • CM Shivraj meeting Law and Order collector commissinoer confrence cm meeting mantralay meeting mp women safety jal jiwan mission Infant Mortality Rate Maternal Mortality Rate शिवराज की मीटिंग शिशु मृत्यु दर मातृ मृत्यु दर