New Update
/sootr/media/post_banners/c3c316b86e82a31d5cc5cfe459e8412a555aa8a43cbb6891b667c7a9b1e1b440.jpg)
शिवपुरी में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति के सवाल से कलेक्टर अक्षय सिंह को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने उस व्यक्ति को जमकर फटकार लगा दी। इतना ही नहीं इस दौरान वहां कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे तो फिर क्या साहब ने उनके मोबाइल ही छीन लिए और उनके मोबाइल से वीडियो को डिलीट करवा दिया। दरअसल पानी की समस्याओं को लेकर वार्ड क्रमांक 29 और 31 के रहवासी ने कलेक्टर अक्षय सिंह की जनसुनवाई में पहुंचे थे।