BHOPAL. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने 5-26 मार्च 2022 तक हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के 5 अभ्यर्थियों (Candidates) पर तीन साल के लिए बैन लगा दिया है। इसके अलावा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के बेटे के कॉलेज ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऐंड साइंस सागर और सर्व धर्म कॉलेज ग्वालियर को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अब आरोपी छात्र बोर्ड की किसी भी परीक्षा में तीन साल तक शामिल नहीं हो पाएंगे। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के दौरान इन कैंडिडेट्स द्वारा दी गई परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है।
बोर्ड के चेयरमैन ने किया खुलासा
पीईबी की मार्च 2022 में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी के कारण यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में बोर्ड के चेयरमैन मलय श्रीवास्तव (Chairman Malay Srivastava) ने कहा है कि सागर के ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट को आगे कभी परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा। ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट के साथ ही ग्वालियर के सर्व धर्म महाविद्यालय को भी अब परीक्षा सेंटर नहीं बनाने की बात कही गई है। चेयरमैन श्रीवास्तव ने बताया कि एमपी नगर पुलिस को गड़बड़ी की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इन दोनों कॉलेजों के अलावा शुरुआती रिपोर्ट में 5 अभ्यर्थियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
जांच में ये निकला
कैंडिडेट्स के खिलाफ ये कार्रवाई वायरल हुए पेपर के स्क्रीनशॉट मामले में हुई है। परीक्षा के दिन ही पेपर वायरल हो गया था। इसके बाद वायरल हुए स्क्रीनशॉट की जांच मैपआईटी को दी गई थी। मैपआईटी ने अपनी जांच में पाया था कि रोल नंबर 23165920 के परीक्षार्थी ने पेपर वायरल किया था। जिन उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं-
- 2280 2707