GWALIOR.ग्वालियर नगर निगम की मेयर डॉ शोभा सिकरवार ने निगम के दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को दिवाली के पहले ऐसा तोहफा दिया कि इन परिवारों में दीवाली से पहले ही ख़ुशी के दीप जगमगाने लगे। दीपोत्सव से ठीक पहले नगर निगम ने ऐसे 17 परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति के पत्र सौंपे जिनके परिवार के मुखिया का निधन हो गया था और वह परिवार अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र था। इस मौके पर मेयर के अलावा सभापति मनोज सिंह तोमर और नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल भी मौजूद थे। ख़ास बात ये कि मेयर से यह पत्र लेते समय अनेक लोगों की आँखों में आंसू आ आ गये।
मेयर ने कहा मुखिया के बिना घर चलाना कठिन होता है
निगम मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को आगामी भविष्य कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी एवं सक्रियता से उन्हें दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। महापौर ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का सहानुभूति पूर्वक व मानवता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही निराकरण करना चाहिए। क्योंकि जिस घर का कमाने वाला मुखिया चला जाता है उस घर की क्या स्थिति होती होगी। इसलिए हमें हर तीन माह में जितने भी अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण आये हैं उनका निदान करना चाहिए।
सभापति बोले
इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि वह पूरी मेहनत से अपना कार्य करें और अपने कार्य के माध्यम से शहर के विकास सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति उस परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर ऐसे परिवारों को नियुक्ति प्रदान करना उन परिवारों के लिए बहुत बडा उपहार है। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए, शीघ्र उनको निराकृत करें।
आयुक्त दिवंगत परिजनों की तरह निष्ठा से काम करें
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने सभी नव नियुक्त कर्मचारियों से कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के कारण आपका और आपके परिवार का भविष्य संवर रहा है। आप अपना काम पूरी इमानदारी व जिम्मेदारी से करें, जिससे निगम को आपकी सेवाओं का लाभ मिले। आपके परिजनों ने भी निगम में पूरी निष्ठा से कार्य किया था आप भी उन्हीं की तरह पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें और अपने ग्वालियर की स्वच्छता के लिए सक्रियता से सहभागिता करें। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकृत किया जा रहा है तथा पात्र आवेदक को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को 10 सफाई संरक्षकों, 04 भृत्य एवं 03 सहायक राजस्व निरीक्षक कें पद पर सहित 17 कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।
इन कर्मचारियों को मिले नियुक्ति पत्र
जिसमें सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर अशोक तोमर पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर, मधुर चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी एवं आशु जाटव पुत्र नरेश जाटव, भृत्य के पद पर कु. कोमल पाल पुत्री छविराम पाल, निजामुद्दीन पुत्र गफूर अली, संजय शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा, मोनू कुशवाहा पुत्र राम किशोर कुशवाहा एवं सफाई संरक्षक के लिए कल्लू पुत्र दौलतराम, मिथुन पुत्र घनश्याम, सुनील करोशिया पुत्र रमेश, संजय पुत्र रामकिशन, अजय पुत्र राकेश, प्रमोद पुत्र हरिओम, राजा पुत्र कमल, श्रीमती विनीता पत्नी संजय, हितेश पुत्र शंकरलाल, सफाई संरक्षक महेंद्र पुत्र चिरौंजी को अनुकंपा नियुक्ति के पत्र प्रदान किए।