भोपाल. झीलों की नगरी भोपाल के लोगों को होमोसेक्सुअल कहने वाले द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विवेक की बात भोपालियों को चुभ गई है। बयान से नाराज भोपाल के रहवासी अनवर पठान ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से शिकायत की है। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री पर कार्रवाई की मांग की है।
होमोसेक्सुअल पर हंगामा#विवेकअग्निहोत्री के भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर बवाल#भोपाल के अनवर पठान ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कहा- खुद को भोपाली कहने वाले कमिश्नर देऊस्कर कार्रवाई करेंगे? #द_कश्मीर_फाइल्स फिल्म के डिरेक्टर विवेक इस समय सुर्खियों में हैं। @vivekagnihotri pic.twitter.com/NOjaKZQw7J
— TheSootr (@TheSootr) March 26, 2022
विवेक पर FIR की मांग: शिकायतकर्ता अनवर पठान ने पत्र में लिखा है कि विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल के लोगों को होमोसेक्सुअल कहा था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और उनका अपमान हुआ है। विवके अग्निहोत्री ने भोपालियों का उपहास किया है। इसलिए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर एफआईआर करके जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
अनवर ने बताई भोपाल की हस्तियां: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की शिकायत करने वाले अनवर पठान ने अपने पत्र में भोपाल का इतिहास बताया है। उन्होंने बड़ी-बड़ी हस्तियों का जिक्र किया। अनवर पठान ने पत्र में लिखा- भोपाल की तहजीब दुनिया में अलग मुकाम रखती है तथा कई शौरा हजरात अपने नाम के साथ भोपाली तखल्लुस लिखते आए हैं। जिनका नाम अदबी दुनिया में काबिल-ए-जिक्र है। मरहूम बरकत उल्लाह भोपाली साहब, मरहूम शेरी भोपाली साहब, मरहूम साहिर भोपाली साहब, मरहूम ताज भोपाली साहब, मरहूम शकीला बानो भोपाली और मौजूदा दौर में मंजर भोपाली साहब ने अपने फन से न सिर्फ भोपाल का बल्कि हिंदुस्तान का नाम दुनिया में रौशन किया है। वहीं शेर-ए-भोपाल नाम से मरहूम विधायक शाकिर अली खान साहब को जाना व पहचाना जाता रहा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति मरहूम डॉ. शंकर दयाल शर्मा भी भोपाल से ताल्लुक रखते थे।
विवेक ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा था: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं तो भोपाल में पला बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। भोपाली का एक अलग मतलब है, मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। अगर कोई कहता है कि वो भोपाली है तो सामान्य तौर पर मतलब होता है कि वो होमोसेक्सुअल है।
ये भी पढ़ें..अग्निहोत्री ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया, दिग्विजय बोले- ये आपका अनुभव
बयान पर विवाद होने पर पलटे विवेक: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बयान पर जब विवाद बढ़ने लगा, तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि- जब मैं 7 साल का था, तब भोपाली का यही मतलब समझा जाता था। अब भोपाल का मतलब जनकल्याण, अच्छी सड़कें, सुंदर शहर और विकास है।
ये भी पढ़ें..जब मैं 7 साल का था, तब यही मतलब था: भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर विवेक