हिमांशु अग्रवाल, CHHATARPUR. अजब एमपी में गजब मामलों का आना बदस्तूर जारी है। इस बार बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है जहां दुकानदार ने समोसे के साथ कटोरी और चम्मच नहीं दिए तो इसकी शिकायत प्रदेश की सबसे बड़ी हेल्पलाइन, सीएम हेल्पलाइन में की गई है।
कटोरी और चम्मच नहीं मिली तो डायल किया 181
बुंदलेखंड के छतरपुर में बस स्टैंड पर एक समोसे की दुकान है। दुकान पर एक ग्राहक को समोसे के साथ कटोरी और चम्मच नहीं देने पर ग्राहक नाराज हो गया। ग्राहक ने सीधे 181 डायल करके सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता कोमल लखेरा कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक अधिकारी का ड्राइवर है।
कोमल लखेरा ने कहा दोस्तों ने की थी शिकायत
पूरे मामले में जब शिकायतकर्ता कोमल लखेरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे बस स्टैंड से समोसे लाए थे लेकिन पैकेट में से कटोरी और चम्मच नहीं निकली। इसके बाद ऑफिस में मौजूद उसके साथियों ने उसके मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। शिकायत करने के बाद से उसके पास काफी फोन आ रहे हैं।
सभी को देते हैं कटोरी-चम्मच, उस वक्त खत्म हो गई होंगी-दुकान संचालक
समोसे की दुकान के संचालक का कहना है कि वे सभी को कटोरी और चम्मच देते हैं। उस वक्त कटोरी और चम्मच खत्म हो गई होंगी इसलिए नहीं दी गईं। ये दिलचस्प मामला छतरपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।