टेबलिंग के दौरान मतों की संख्या बदलने के सबूत आए सामने, कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
टेबलिंग के दौरान मतों की संख्या बदलने के सबूत आए सामने, कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अलग-अलग स्तर पर सरकार के दबाव में प्रशासन का दुरुपयोग किए जाने के आरोप कांग्रेस लगाती रही है। कांग्रेस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पन्ना जिले के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-2 में प्रशासन की तरफ से मतगणना टेबल में छेड़छाड़ करके कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराने के सबूत सामने आए हैं।



14 जुलाई 2022 को हुई थी गड़बड़ी



जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी माया पाण्डेय ने बताया कि 14 जुलाई 2022 को सारणीकरण होने के दौरान पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कहने पर अजयगढ़ एसडीएम सत्य नारायण दर्रो और तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार की मिलीभगत से पोलिंग में पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई मतगणना पर्चियों में छेड़छाड़ करके लिफाफे फाड़कर पोलिंग में फेरबदल किया गया था।



कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा



कांग्रेस नेता माया पांडे ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है। पांडे ने कहा कि राजापुर 96 पोलिंग में पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई पर्ची में आशा को 76 वोट मिले, जिसमें 76 को 26 करके उसी पर्ची में रचना वृंदावन पटेल के 38 मतों को 88 कर दिया। मडरका 101 पोलिंग में आशा के 136 वोट हैं, जिसमें 136 को 36 करके 100 वोट काटकर रचना वृंदावन पटेल के 40 वोट की जगह 140 कर दिए गए। भखुरी 162 पोलिंग में आशा यादव को 138 वोट प्राप्त हुए हैं, जिसमें 38 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 47 वोट की जगह 147 कर दिए गए। जिगनी 178 पोलिंग में अनीता के 110 वोट थे जिसे 10 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 35 की जगह 135 वोट कर दिए गए। रामनई 187 पोलिंग में आशा यादव को 113 वोट मिले थे। जिसे 13 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 62 वोट की जगह 162 वोट कर दिए गए।


कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में की शिकायत पन्ना जिला पंचायत चुनाव का मामला Congress candidate Maya Pandey complained to the Supreme Court allegations of vote rigging vote irregularities in Panna MP News Panna district panchayat elections मध्यप्रदेश की खबरें Complaint of Congress in Supreme Court Bhopal News भोपाल की खबरें Panna News पन्ना की खबरें कांग्रेस प्रत्याशी माया पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में की शिकायत चुनाव के दौरान वोटों में गड़बड़ी की शिकायत