/sootr/media/post_banners/2619f603638ff6b63e7a01a02dcd33af33b56f25365d934269f12637f21e5e34.jpeg)
नवीन मोदी, गुना. जंजाली चौकी प्रभारी SI कमलेश गौड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह सीएम हेल्पलाइन के फरियादी के साथ गाली-गलोज कर रहे हैं और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। फरियादी राधौगढ़ थाना क्षेत्र के बलरामपुरा ग्राम का निवासी है, जिसने अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। क्योंकि थाने से उचित कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी शिकायत को बंद कराने के लिए उप निरीक्षक कमलेश गौड़ फरियादी पर अनुचित तरीके से दबाव बना रहे हैं।
आरोपी निलंबित हुआ: सीएम हेल्पलाइन के फरियादी के साथ इस तरह की कार्रवाई अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है। इसलिए पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा इस पर शीघ्र संज्ञान लिया गया है। उप निरीक्षक कमलेश गौड चौकी प्रभारी जंजाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी जांच एसडीओपी राधौगढ़ को दी गई है। जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने दिए आदेश: एसपी ने एसडीओपी राधौगढ़ को आदेशित किया है कि वह फरियादी की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करें। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाए। जिले में इस तरह की घटना भविष्य में न हो, ऐसा सभी सुनिश्चित करें ।