SIDHI: कांग्रेस का आरोप, सत्ता पक्ष के दबाव में  निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त किया पर्चा 

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: कांग्रेस का आरोप, सत्ता पक्ष के दबाव में  निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त किया पर्चा 

SIDHI. नगर पालिका सीधी (nagar palika sidhi) के चुनाव में वार्ड पार्षद के नामांकन को लेकर हुई दावा आपत्ति के 24 घंटे बाद कांग्रेस पार्षद का नामांकन निरस्त होने पर राजनीतिक बवाल मचा है। कांग्रेस ने प्रेक्षक से शिकायत कर निर्वाचन अधिकारी पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। मझौली में भाजपा प्रत्याशी की शिकायत प्रमाणित होने के बाद भी कार्रवाही न होने पर दोहरा मापदंड अपनाने का दोष मढ़ा है। कांग्रेस नेताओं को शंका है कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पायेगा और दबाव में अधिकारी कुछ भी कर देंगे। 



प्रेक्षक से मिलकर दर्ज कराई शिकायत 



नामांकन निरस्त को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, एड. विनोद वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह, एडवोकेट सोमेश्वर सिंह, एडवोकेट रोहित मिश्रा, नवीन सिंह, एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ,सनी मोटवानी सहित कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन पर्यवेक्षक से सर्किट हाउस में मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस अध्यक्ष  ने कहा कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी का नामांकन पत्र सत्ता के दबाव में गैर विधिक तरीके से निरस्त किया गया है। स्क्रूटनी की कार्यवाही 20 जून को ही पूरी करनी थी लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त दिनांक को कार्यवाही पूर्ण न कर 21 जून को 24 घंटे उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया। जिस नगरपालिका के प्रतिवेदन के आधार पर नामांकन निरस्त किया गया है उसी नगर पालिका द्वारा ही सनी मोटवानी का अनापत्ति प्रमाण पत्र और किसी भी प्रकार का बकाया न होने का आदेय प्रमाण पत्र जारी किया गया था। उस पर किसी प्रकार के देयक बकाया ना होने की पुष्टि की गई थी। इसी प्रकार का प्रकरण नगर परिषद मझौली में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार का भी था वहां पर उनका नामांकन वैध घोषित किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष  ने  कहा कि सत्ता के दबाव में जिला निर्वाचन अधिकारी दोहरा मापदंड अपनाते हुए कार्यवाही कर रहे हैं। इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी को अब लगने लगा है कि निर्वाचन की प्रक्रिया सत्ता के दबाव में हो रही है. पर्यवेक्षक से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने पर दोहरा मापदंड न अपनाने हेतु अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। 



सीधी में कार्यवाही, मझौली में क्यों नहीं 



नगर पालिका वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी के नामांकन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 24 घंटे उपरांत उसे निरस्त कर दिया जबकि उसी प्रकार के एक अन्य प्रकरण में मझौली नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार लवकेश सिंह का नामांकन नहीं निरस्त किया गया। आखिर चुनाव अधिकारी किसके दबाव में काम कर रहे हैं. बता दें कि लवकेश सिंह पर खाद्यान्न घोटाले का दोषी मानते हुए तत्कालीन मझौली एसडीएम ने एफ आई आर के लिए लिखा था पर सत्ता के दबाव में ही कुछ नहीं हो सका। 



प्रत्याशी चयन का काम सिंधी समाज पर 



कांग्रेस के वार्ड 5 से अधिकृत प्रत्याशी सनी मोटवानी का नामांकन निरस्त होने के बाद वार्ड से कांग्रेस किसे समर्थन देगी इसे सिंधी समाज पर डाल दिया गया है। सनी सिंधी समाज से आते हैं इसलिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चयन का जिम्मा सिंधी समाज पर डाल दिया गया है। कांग्रेस की प्रेस वार्ता के दौरान भी समाज के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे हैं। वार्ड में सिंधी समाज के वोटर भी ज्यादा है इसलिए कांग्रेस ज्यादती के मुद्दे को भुनाना भी चाहती है।
















 


सीधी न्यूज़ Sidhi news पार्षद Sidhi nagar palika Nagar nikay chunav 2022 नगर निकाय चुनाव 2022 सीधी नगर पालिका (election officer Nagar palika chunav नगर पालिका चुनाव निर्वाचन अधिकारी