/sootr/media/post_banners/c8cb26c297f4fb40b0f7302a92e98b29f1fae65f50c16877d8797127664b1908.jpeg)
INDORE. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से प्रस्तावित 'भारत जोड़ो यात्रा' (bharat jodo yaatra) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो शहरों से होते हुए निकलेगी। ये यात्रा कश्मीर (Kashmir) से शुरू होगी और कन्याकुमारी (Kanyakumari) में समाप्त होगी। पदयात्रा करीब 3700 किलोमीटर की होगी, जो 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। इसी क्रम में ये यात्रा मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) भी पहुंचेगी।
यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष हैं दिग्विजय सिंह
कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर के चिंतन शिविर में निर्णय लिया था कि एक पद यात्रा की जाएगी। इसके लिए भारत जोड़ो यात्रा समिति बनाई गई थी। इस समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) हैं। प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, अविनाश पांडे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलने वाली है।
3 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा
दरअसल कांग्रेस भारत जोड़ो पद यात्रा के माध्यम से पूरे देश के लोगों को एकजुट करके मोदी सरकार की नाकामियों के साथ-साथ लोगों में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना चाह रही है। उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के दौरान तमाम तरह की नई योजनाओं के साथ-साथ लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान को शुरू करने की तारीख घोषित की गई थी। इसे लेकर पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने योजनाएं भी बनाई हैं और उसका प्रेजेंटेशन भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस आलाकमान को सौंपा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश कहते हैं कि योजना के मुताबिक दो अक्तूबर से कांग्रेस कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेगी। उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को शुरू करने से पहले की जो प्लानिंग और उसे आगे बढ़ाने के लिए जिस समिति का गठन किया गया था, उसके पास देश के सभी नेताओं की ओर से न सिर्फ सुझाव आए हैं, बल्कि उसे सफल बनाने की पूरी कार्ययोजना साझा की गई है।