मुरैना में कार से टच होने पर कांग्रेस विधायक ने ड्राइवर को खींचकर उतारा और मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
मुरैना में कार से टच होने पर कांग्रेस विधायक ने ड्राइवर को खींचकर उतारा और मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

GWALIOR. मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दबंगई के किस्से काम होने का नाम नहीं ले रहे।  कल चलती ट्रेन में दो विधायकों द्वारा यात्रियों के साथअभद्रता और मारपीट का वीडियो वायरल होने का विवाद थमा नहीं था कि आज एक और एमएलए का वीडियो वायरल हो गया। इसमें मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक एक अन्य वाहन बाले को टोल प्लाज़ा पर धमकाते और पीटते दिख रहे हैं। 



टोल प्लाजा का है ये वीडियो 



आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुरैना जिले के छोंदा वेरियर का बताया जा रहा है और दबंगई  करते दिख रहे विधायक का नाम अजब सिंह कुशवाह बताया  जा रहे हैं  जो सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है। 



गाड़ी टच होने पर गुस्साए विधायक 



बताया गया कि विधायक अपने वाहन से जा रहे थे और एक अन्य वाहन चालक अपने परिवार के साथ ग्वालियर से जौरा की तरफ जा रहा था। टोलप्लाजा पर उस व्यक्ति का वाहन विधायक के वाहन से थोड़ा टच हो गया। यह पता चलते ही उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने उस वाहन चालक को गाड़ी से नीचे उतारकर चालक के साथ मारपीट की।वायरल वीडियो में वे उस वाहन चालक को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। 



घटना सीसीटीवी में कैद



 विधायक द्वारा की गयी मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका किसी से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वही नेशनल हाईवे पर हंड्रेड डायल की पुलिस की गाड़ी विधायक के आसपास घूमती रही लेकिन पुलिस के कर्मचारियों के द्वारा कोई भी बीच-बचाव करने की कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस घटना से अनजान बना हुआ है। 



कल दो विधायकों ने की थी ट्रेन में अभद्रता



कांग्रेस के दो विधायकों का शराब के नशे में यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इस मामले में जीआरपी ने एफआईआर भी दर्ज की है। 


Morena अजब सिंह कुशवाह छौंदा टोल नाका विधायक ने कार चालक को पीटा सुमावली कांग्रेस एमएलए की दबंगई Ajab Singh Kushwaha Chonda toll naka MLA beat up car driver Sumavali Congress MLA's bullying मुरैना