फिर भड़कीं रैगांव विधायक कल्पना वर्मा, बोलीं-सत्ता में मदमस्त हैं बीजेपी सांसद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
फिर भड़कीं रैगांव विधायक कल्पना वर्मा, बोलीं-सत्ता में मदमस्त हैं बीजेपी सांसद

Satna. सतना के रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा एक बार फिर बीजेपी सांसद गणेश सिंह पर भड़क गई हैं। उन्होंने सांसद गणेश सिंह को मदमस्त कहा है। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रैगांव के कोठी में स्वास्थ्य मेला लगाया गया था। जिसमें सांसद गणेश सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह को करनी थी लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके बाद उनकी जगह बीजेपी की पूर्व विधानसभा उम्मीदवार प्रतिमा बागरी को बैठा दिया। प्रोटोकॉल के उल्लंघन से खफा होकर कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा भड़क गई और वे कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए मंच से उतर गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानीं।



कल्पना वर्मा ने जारी किया वीडियो



रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी सांसद गणेश सिंह पर नाराजगी जाहिर की है। विधायक ने कहा कि बीजेपी के जो सांसद हैं और भी अन्य लोग हैं वो सत्ता में मदमस्त हैं। उनका इशारा प्रतिमा बागरी की ओर भी था। कल्पना वर्मा ने कहा कि वे जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि हैं। जहां जनता का अपमान होगा तो वे वहां मौजूद नहीं रहेंगी हालांकि पूरे मामले में अब तक सांसद गणेश सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।




— TheSootr (@TheSootr) April 23, 2022



3 हफ्तों में दूसरी बार भड़कीं विधायक



एक ही जैसे मामले में तीन हफ्ते बाद ऐसा दूसरी बार हुआ जब रैगांव विधायक भाजपा सांसद गणेश सिंह पर भड़की हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को हुए एक सरकारी कार्यक्रम में भी रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने सांसद गणेश सिंह को आड़े हाथ लिया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी का झंडा भी लगा था। इस बात पर कांग्रेस विधायक ने नाराजगी जाहिर की थी।



उपचुनाव के वक्त से शुरू हुई थी तकरार



कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा और सांसद गणेश सिंह के बीच की तल्खी विधानसभा के उपचुनाव के समय से देखने को मिल रही है। उपचुनाव के दौरान प्रचार थम चुका था लेकिन सांसद क्षेत्र में संपर्क में लगे हुए थे। इस पर बात पर कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने विरोध किया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।


MP News मध्यप्रदेश MP Congress MLA कांग्रेस विधायक satna सतना मध्यप्रदेश की खबरें video Raigaon Kalpana Verma raged BJP MP Ganesh Singh रैगांव कल्पना वर्मा भड़कीं बीजेपी सांसद गणेश सिंह