GWALIOR.शहर को पानी पिलाने वाला तिघरा डैम भले ही ओवर फ्लो हो रहा हो, लेकिन जनता पानी की समस्या से परेशान हैं। आज आक्रोशित जनता ने नगर निगम के दो इंजीनियर्स को ही बंधक बना लिया। मौके पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी मौजूद थे। विधायक और जनता ने अल्टीमेटम दे दिया था कि जब तक ठोस कार्यवाही नहीं होगी इंजीनियर्स को छोड़ा नहीं जाएगा। फिर करीब साढ़े चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद निगम अधिकारियों ने पानी की लाइन का काम शुरू कराया तब कहीं जाकर उन्हें मुक्त किया गया।
इंजीनियरों को बनाया बंधक
ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा के लोग पिछले लम्बे समय से पानी की समस्या से परेशान हैं, आज उनके सब्र का बांध उस समय टूट गया जब क्षेत्रीय विधायक पाठक अपनी विधानसभा में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए *"स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा"* के दौरान उनके पास पहुंचे थे। वार्ड 35 के निवासियों ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए नाराजगी जताई। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद भी थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम पानी के लिए परेशान हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुनते ही नहीं हैं। समस्या सुनकर विधायक श्री प्रवीण पाठक ने नगर निगम पीएचई के एई केसी अग्रवाल और जेई अवनीश गुप्ता को बुलवाया। जब उनसे समस्या के निराकरण पर सवाल किया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो जनता ने उन्हें बंधक बना लिया।स्थानीय लोगों ने इंजीनियर्स को एक घर में बैठा दिया और कहा कि जब तक समस्या का हल नहीं निकलता आपको छोड़ा नहीं जायेगा। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ थे। विधायक श्री पाठक ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से मैं लगातार निगम कमिश्नर को पत्र लिख रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
विधायक बोले दक्षिण की जनता से हो रहा है सौतेला व्यवहार
विधायक ने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी दक्षिण विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं , उन्होंने सवाल किया कि क्या ग्वालियर की जनता को अब इस तरह से बुनियादी सुविधाएँ दी जाएँगी कि कहा सत्ता का विधायक है और कहां कांग्रेस का?कांग्रेस विधायक ने स्पष्ट कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि दोनों इंजीनियर्स को तब तक छोड़ा नहीं जायेगा तब तक कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी तो ये एक वार्ड में हुआ है लेकिन नगर निगम के अधिकारी नहीं सुधरे तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के हर वार्ड में होगा।
इंजीनियर बोले -साढ़े चार घंटे बाद छोड़ा
उधर बंधक बने सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने बताया कि वार्ड 35 में पानी की समस्या को लेकर बुलाया गया था, हम समस्या का निराकरण 15 दिन में कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें रोक कर रखा है , वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति बता दी है। बहरहाल लम्बी जद्दोजेहद के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड 35 में पानी की लाइन का काम शुरू कराया, तब कहीं करीब साढ़े चार घंटे बाद जनता ने इंजीनियर्स मुक्त किया।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान विधायक पाठक के साथ शहर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष इब्राहिम पठान, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती चांदनी जंग बहादुर सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित और पूर्व पार्षद अलबेल सिंह घुरैया के साथ-साथ तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।