Bhopal. पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी—कांग्रेस में जीत की रणनीति बनने लगी है। राजनीतिक दलों के मुख्यालयों में बैठकों का दौर जारी है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ये स्पष्ट कर दिया है कि इन पंचायत और निकाय चुनावों का रिजल्ट उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा। विधायकों पर इन चुनावों में जीत की जिममेदारी सौंपी गई है। इस जीत के आधार पर ही उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। वहीं बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सरगर्मियां हैं। नड्डा बीजेपी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेने वाले हैं। नड्डा कार्यकर्ताओं को छोटे चुनाव में बड़ी जीत का मंत्र देने वाले हैं।
चुनाव की जीत से तय होगा परफॉर्मेंस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि विधायकों को अपने—अपने क्षेत्र के पंचायत और निकाय चुनाव की जीत की जिम्मेदारी दी गई है। यही जीत—हार का अंतर विधायकों का राजनीतिक भविष्य तय करेगा। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही विधायकों को आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट का फैसला होगा। कमलनाथ ने कहा कि पंचायत चुनावों में पूरा ओबीसी आरक्षण नहीं मिला। पूरे प्रदेश में ओबीसी को सिर्फ 9 से 13 फीसदी आरक्षण ही मिला है। जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रदेश में कुल 11.2 फीसदी आरक्षण मिला। जनपद पंचायत अध्यक्ष में 9.5 फीसदी आरक्षण् जबकि जनपद पंचायत सदस्यों में 11.5 फीसदी आरक्षण ही मिल पाया है। सरपंचों के पदों को सिर्फ 12.5 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण ही मिला है। कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में योग्य उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।
नड्डा दो दिन रहेंगे प्रदेश में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। एक जून को नड्डा भोपाल आएंगे, दो जून को वे जबलपुर जाएंगे और तीन जून को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। नड्डा यहां पर बीजेपी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेने वाले हैं। पंचायत और निकाय चुनाव को विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है इसलिए बीजेपी के भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेता सक्रिय हैं। बीजेपी नड्डा के दौरे की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा 1 से 3 जून तक तय हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भोपाल में होगा। उसी दिन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंत्रियों की बैठक होगी। यूथ कनेक्ट प्रोग्राम जबलपुर में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल किया जाएगा। नड्डा इन युवाओं से संवाद भी करेंगे। नड्डा मंडल की कार्यसमिति की बैठक भी लेंगे।