कांग्रेसी MLA का बयान: कंगना को पागलखाने भेजें, गलत बयान पर खुर्शीद को पार्टी से बाहर निकालें

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेसी MLA का बयान: कंगना को पागलखाने भेजें, गलत बयान पर खुर्शीद को पार्टी से बाहर निकालें

बैतूल. हाल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस के बैतूल (Betul) से विधायक निलय डागा (MLA Nilay Daga) ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कंगना की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्हें पागलखाने में भेज देना चाहिए। साथ ही कंगना पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। डागा ने कहा कि कंगना का पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri award) वापस लेना चाहिए। उन्होंने लाखों-करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और उनकी शहादत पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। भाजपा को ऐसे देशद्रोही को संरक्षण देना बंद करना चाहिए।

खुर्शीद को पार्टी से निकालने की मांग की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Union Minister Salman Khurshid) की किताब पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबसे उनकी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्‍या’ (Sunrise over Ayodhyaal) का विमोचन हुआ है, तभी से बीजेपी और हिंदूवादी संगठन उसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के अंदर से ही सलमान खुर्शीद का विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने कहा सलमान खुर्शीद ने जो लिखा वे इसे गलत मानते है। वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। डागा ने कहा कि हिन्दू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। हिन्दू धर्म मे आतंकवाद नहीं सिखाया जाता।  उन्होंने कहा कि खुर्शीद को कांग्रेस पार्टी से निकाल देना चाहिए।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने कहा कि बीजेपी अपने राजनैतिक कार्यक्रम लगातार कर रही है। लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर कोरोना का कारण बता के रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 15 नवंबर को इतना बड़ा कार्यक्रम क्यों करने जा रही है और क्यों प्रदेश भर से ढाई लाख लोगों को जुटा रही है। क्या इससे कोरोना नहीं फैलेगा। एक तरफ बीजेपी हिन्दुओं की पार्टी बनती है। दूसरी तरफ हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों पर होने वाले धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा रही है। यह सरकार की गलत नीति है। इसका हम विरोध करते है। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले में लगने वाले मेलों पर प्रशासन के प्रतिबंध की खिलाफत करने सामने आए विधायक निलय डागा और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस की।

mla nilay daga Kangana Ranaut Padma Shri award Sunrise over Ayodhyaal Union Minister Salman Khurshid Betul