GWALIOR.अपनी अजीबोगरीब आदतों और प्रदर्शनों के कारण सदैव मीडिया में चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बार अपने नए प्रहसन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ आ गये हैं। अखबारों ने इसके जरिये मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है वहीं कांग्रेस भी खूब तंज कस रही है। सोशल मीडिया पर भी तोमर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
कल छोड़ दी थी चप्पलें
तोमर कल अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कें देखने निकले थे। वे वैसे ही खुदी पड़ीं थी जैसी पंद्रह दिन पहले किये भ्रमण के समय थी। इसके बाद वे नाराज हो गए और उन्होंने मौके पर अपने जूते उतरकर फेंक दिया और घोषणा कर दी जब तक सड़क का निर्माण काम पूरा नहीं होगा वे पैरों में जूता- चप्पल नहीं पहनेंगे।
कांग्रेस विधायक ने कसा तंज
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने इसको इंग्लैंड की प्रधानमंत्री के इस्तीफे से जोड़ते हुए लिखा -
#अखंड_पाखंड
इंग्लैड की पीएम ने,
नैतिकता पर पद छोड़ा।
हमारे ग्वालियर के मंत्री अपनी
"चप्पल" छोड़ रहे हैं।।
आपने तो नाकामी दिखाकर "चप्पल छोड़ दी" और अपना पल्ला झाड़ लिया।
हुजूर!! ये भी बता दीजिए,
जनता को क्या छोड़ना चाहिए, "सड़क पर चलना"??
एक ट्रोलर ने लिखा है -
आपके इस महान त्याग और समर्पण के लिए ग्वालियर की जनता हृदय से आभारी है।
आप मंत्री होकर चप्पल छोड़ने से अच्छा अगर वो दल ही छोड़ दें जिसकी सरकार में प्रदेश का आम जन परेशान है तो मैं स्वयं भी आपको साधुवाद दूँगा।
मंत्री लाचार -जनता की हाहाकार।
एक अन्य यूजर ने लिखा है -सशक्त नहीं अशक्त सरकार
उसने लिखा है कि मंत्री के लिए ये कदम #सिम्पैथी वाला
हो सकता है। लेकिन प्रदेश सरकार के
लिए #सबसे_शर्मनाक स्थिति यही है।
#मेरा_मप्र