INDORE. नगर निगम चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी और विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अब अपनी हार से उबरते हुए फिर से विधानसभा को मजबूत करने में जुट गए हैं। चुनाव के बाद काशी-अयोध्या यात्रा की शुरूआत करते हुए वह वार्ड-13 से 600 लोगों को ट्रेन से लेकर काशी-अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर रवाना हो गए। इस वार्ड से बीजेपी को 9 हजार 737 वोट तो शुक्ला को केवल 4 हजार 812 वोट मिले थे और वो 4 हजार 925 वोट से हार गए थे। वहीं निगम चुनाव के दौरान शुक्ला अपनी ही विधानसभा में 20 हजार वोट से हार गए थे।
हार के बाद शुक्ला ने कहा था कि ये उनके लिए सबक
निगम चुनाव में हार के बाद संजय शुक्ला ने कहा था कि ये उनके लिए सबक है और वे अभी से अपनी विधानसभा पर ध्यान देना शुरू कर गलतियां सुधारेंगे। इसी के तहत अब शुक्ला ने उन वार्ड और बूथ की सूची बनाई है, जहां से उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के तहत पहली यात्रा वार्ड-13 से ली गई है, इसके बाद इसी तरह के अन्य वार्ड के लोगों को वो यात्रा पर लेकर जाएंगे।
इंदौर में नेताओं के धार्मिक आयोजन जारी
औपचारिक तौर पर बीजेपी में आने में जुटे हुए पूर्व कांग्रेसी कमलेश खंडेलवाल ने भी धार्मिक आयोजन शुरू कर दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन किया। वहीं बीजेपी नेता और रिश्ते में संजय शुक्ला के भाई गोलू शुक्ला की भी हर साल की तरह कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। देपालपुर विधायक विशाल पटेल भी धार्मिक यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं।