GWALIOR. जन्माष्टमी के पावन मौके पर फूल बाग स्थित गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का सिंधिया राजपरिवार द्वारा भेंट किए गए बेशकीमती जेवरातों से आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रंगार किया गया। सुबह कड़े सुरक्षा पहरे में बैंक लॉकर से भगवान के आभूषण मंदिर परिसर में लाए गए जहां महापौर शोभा सिकरवार सभापति मनोज तोमर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल और निगमायुक्त किशोर करने वालों की मौजूदगी में भगवान के आभूषणों की गिनती हुई जिसके बाद भगवान का श्रृंगार किया गया और प्रथम पूजन महापौर शोभा सिकरवार ने किया जिसके बाद भगवान के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा भी तैयार किया गया है। मंदिर तक वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई है चिड़ियाघर और मोती मस्जिद में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालु आराम से अपने भगवान के दर्शन कर सकें।
गौरतलब है स्वतंत्रता पूर्व गोपाल मंदिर में जन्मष्टमी पर राधा कृष्ण का श्रंगार महाराज की मौजूदगी में होता था लेकिन स्वतंत्रता के पश्चात मेयर की मौजूदगी में होता आ रहा है । 57 वर्ष बाद यहां कांग्रेस का मेयर बना है इसलिए उन्होंने ही पट खुलने के बाद पहले पूजा की।
सौंवी वर्षगांठ मना रहा है गोपाल मंदिर
गौरतलब है ग्वालियर के फूलबाग परिसर स्थित गोपाल मंदिर इस वर्ष अपनी स्थापना की सौंवी सालगिरह मना रहा है । इसकी स्थापना 1921 में तत्कालीन सिंधिया शासक माधो राव सिंधिया प्रथम ने करवाई थी । तभी से हर जन्मष्टमी को राधा कृष्ण का वेश कीमती रत्नजड़ित स्वर्णाभूषणों से इनका श्रंगार किया जाता है। ईँ एंटीक गहनों की वर्तमान कीमत सौ करोड़ आंकी गई है।