कहते हैं दूध का जला, छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है...ऐसा ही कुछ कांग्रेस में देखने को मिल रहा है...नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को किसी प्रकार की बगावत का सामना न करना पड़े...इसके लिए कांग्रेस निकाय निकाय चुनाव के दावेदारों से शपथ पत्र भरवा रही है....इस शपथ पत्र में लिखा है कि....यदि पार्टी को कोई दूसरा योग्य उम्मीदवार मिला...और मुझे टिकिट नहीं मिला...तो मै निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव नहीं लड़ूंगा...कांग्रेस ने अपने सभी जिला अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों को ये शपथ पत्र भेजें हैं....नगर अध्यक्ष पार्षद पद के लिए आवेदन लेकर आ रहे दावेदारों से ये शपथ पत्र भरवा रहे हैं....भोपाल नगर अध्यक्ष कैलाश मिश्रा कहते हैं कि....यदि शपथ पत्र भरने के बाद भी किसी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा तो....उस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के इस कदम पर बीजेपी ने सवाल उठाए है...बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी का कहना है कि....क्या कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है...क्या कांग्रेस का कार्यकर्ता धोखेबाज है...