भोपाल. विधानसभा का सत्र डेढ़ दिन में खत्म होने के बाद से कांग्रेस लगातार अटैकिंग मोड में है। 11 अगस्त को यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन किया। इस दौरान राघौगढ़ (Raghogarh) के विधायक और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) के कपड़े फट गए। जयवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर फटे कपड़ों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि महंगाई से बचाने, इस वतन के लिए। हर जुल्म मंजूर है, इस तन के लिए।
पिता की जयवर्धन को शाबाशी
जयवर्धन ने ट्वीट किया तो पिता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर बेटे को शाबाशी दी। दिग्विजय ने लिखा- शाबाश जेवी, संघर्ष ही जीवन है। साथ ही यूथ कांग्रेस (Youth Congress) को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
अगुआई करने वालों में हैं जयवर्धन
10 अगस्त को भी जयवर्धन सड़क पर नजर आए थे। कांग्रेस के संविधान बचाओ मार्च में सबसे आगे थे। इस दौरान पुलिस ने जयवर्धन को गिरफ्तार (Arrest) किया था। माना जा रहा है दिग्विजय अपने बेटे को ठीक उसी तरह तैयार कर रहे है, जैसे वे खुद 1990 में कांग्रेस प्रेसिडेंट के तौर पर पार्टी की अगुआई करते थे। उस समय पटवा सरकार थी और 1993 में दिग्विजय प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
कांग्रेस को नया कलेवर देने की तैयारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की युवा ब्रिगेड को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इन युवा चेहरों में जयवर्धन सिंह भी एक है। फिलहाल हर कोई खुद को साबित करने में जुटा है।
यूथ कांग्रेस की सरकार से टक्कर
11 अगस्त को यूथ कांग्रेस के नेता विक्रांत भूरिया (vikrant bhuria) और श्रीनिवास (shrinivas bv) के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन में कमलनाथ (kamalnath) समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा मौजूद थे। इनके अलावा कांग्रेस के लगभग सभी युवा विधायक मौजूद थे। प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने सीएम आवास घेराव के लिए मार्च किया, लेकिन पुलिस ने वाटर केनन और बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।