GWALIOR: मुरैना में कांग्रेस और बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, सिंधिया, तोमर और कमलनाथ सड़कों पर उतरे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  मुरैना में कांग्रेस और बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, सिंधिया, तोमर और कमलनाथ सड़कों पर उतरे

GWALIOR News. स्थानीय निकाय के पहले चरण के मतदान में कम संख्या में  पड़े  मतों से परेशान बीजेपी ने दूसरे चरण में जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहीं दूसरे चरण के आये रुझान से उत्साहित काँग्रेस भी इस चरण में भी जीत का परचम लहराने  को बेताब है । इसका नजारा मुरैना नगर निगम के चुनाव प्रचार  में देखने को मिला जहां प्रचार थमने का आखिरी समय नेताओं की खूब सक्रियता का रहा। स्थानीय सांसद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar )और  नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia)  सड़कों पर उतरे वहीं कांग्रेस ने अपने सबसे बड़े नेता कमल नाथ (Kamal Nath) को मैदान में उतारकर चुनावी फ़िज़ा को रोमांचक बना दिया।



           मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रथम चरण का मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण को लेकर दिग्गज नेता मैदान में उतर आए हैं।इसकी शुरुआत चंबल इलाके की हो रही है इसी कड़ी में आज कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक साथ मुरैना में एकजुट हो  रहे है।कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता मुरैना में आम सभा और रोड शो कर रहे है तो वही उसी समय पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुबह से शहर के हर वार्ड में रोड शो में व्यस्त रहे वही दोपहर के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच गए  और वह भी तोमर के साथ रोड शो में शामिल हो गए ।मतलब आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों चंबल में एक साथ चुनावी दंगल में अपनी -अपनी ताकत  झोंकने में जुटे रहे।



मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों का प्रथम चरण का मतदान हो चुका है अब 13 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की सबसे हॉट सीट मुरैना नगर निगम मानी जा रही है।ग्वालियर नगर निगम में मतदान होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की नजर मुरैना पर है।यही कारण है कि आज सुबह कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तमाम दिग्गज नेता पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ आज मुरैना में आम सभा के साथ-साथ रोड़ शो  और इनके साथ नेता प्रतिपक्ष ।




ऐसा पहली बार हुआ

प्रदेश की सियासत में पहला मौका है जब सिंधिया परिवार का मुखिया पार्षद और नगर निगम मेयर पद के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगने सडको पर उतरे है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया हो,दिवंगत माधव राव सिंधिया या फिर वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,कभी कोई इसका अपवाद नहीं रहा। माधव राव हों या ज्योतिरादित्य ,दोनो काँग्रेस के सभी उम्मीदवारों का चयन तो करते थे लेकिन ये लोग अपने समर्थकों के लिए वोट मांगने कभी नहीं गए । लेकिन बीजेपी में जाते ही स्थिति बदल गयी । सिंधिया राज घराने का यह मुखिया सडको पर पार्षदों के लिए वोट मांगते दिखे। उन्होंने ग्वालियर में रोड शो,बैठकें और संभाएँ कीं और बीजेपी के लिए वोट मांगे वही शुक्रवार को उन्होंने मुरैना पहुंचकर केंद्रीय मंत्री तोमर के साथ बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करके बीजेपी के लिए वोट मांगे।

यही हाल काँग्रेस का है । अब से पहले कांग्रेस का कोई बड़ा नेता स्थानीय निकाय चुनाव में प्रचार करने से परहेज करते थे लेकिन इस बार कमल नाथ ने यह परंपरा तोड़ दी और स्वयं ही अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मैदान में उतर आए । उन्होंने ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार के समर्थन में सभा की वहीं आज मुरैना पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगे


CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव election Municipal Corporation नगर-निगम मतदान Voting Campaigning Narendra Tomar प्रचार नरेंद्र तोमर