REWA : चुनाव परिणाम आते ही कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, नगरीय निकाय में मिली थी हार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA : चुनाव परिणाम आते ही कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, नगरीय निकाय में मिली थी हार

REWA. कांग्रेस के नगर परिषद हनुमना वार्ड क्रमांक-9 से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो हनुमना के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष भी थे। आज यानी 17 जुलाई को नगर परिषद के चुनाव परिणाम की घोषणा हुई, चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। वे चुनाव हार गए और गहरा सदमा लगा। इसके बाद हरिनारायण गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिणाम के तत्काल बाद उनके सीने में दर्द उठा, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हनुमना अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिया। रीवा में उनका निधन हो गया।

 


Congress candidate Died NAGAR PARISHAD Heart Attack निधन रीवा Rewa हार्ट अटैक हनुमना नगर परिषद हरिनारायण गुप्ता Hanumana Harinarayan Gupta कांग्रेस प्रत्याशी