DAMOH:कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्याशी किए घोषित, भाजपा में अभी भी संशय

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्याशी किए घोषित, भाजपा में अभी भी संशय

Damoh. दमोह नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर चल रहे घमासान में कांग्रेस ने अपने दोनो प्रत्याशी तय कर दिए है,  लेकिन भाजपा में अभी भी मंथन जारी है। जाहिर है जनपद और जिला पंचायत चुनाव के दौरान सामने आए मंत्रियों के मनमुटाव की खबरों के बाद यहां भी बीजेपी में एकता पर संशय जताया जा रहा है। नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को ही मतदान होना है। 



 कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने बताया की मंजू वीरेंद्र राय को अध्यक्ष और सुषमा विक्रम सिंह को उपाध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। वहीं भाजपा में अभी तक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है । 



बीजेपी-कांग्रेस दोनों को है निर्दलीय पार्षदों की जरूरत



कांग्रेस के पास 17 पार्षद है और भाजपा के पास 14 हैं । दोनों ही पार्टियों को अपना बहुमत साबित करने के लिए पार्षदों की आवश्यकता है । कांग्रेस की माने तो उनका कहना है कि उनके पास करीब 22 पार्षद है जिसमें भाजपा और निर्दलीय पार्षदों का समर्थन है । भाजपा को अपना बहुमत साबित करने के लिए छह पार्षद और चाहिए हैं , लेकिन अभी तक मेंडिट जारी नहीं होने के कारण उनकी स्थिति संकट में बनी हुई है । भाजपा से कविता राय , मनीष शर्मा , विक्रांत गुप्ता का नाम चल रहा है , लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता किसी एक नाम पर अभी तक सहमति नहीं बना पाए हैं ।



प्रहलाद पटेल, मलैया, गोविंद राजपूत और भार्गव में नहीं पट रही




बीजेपी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की न तो गोविंद सिंह राजपूत से पटरी बैठ रही है और न ही पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया उन्हें फूटी आंख सुहा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की हार का ठीकरा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पर भी फोड़ डाला था। जिसके बाद पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में खुलकर सामने तक नहीं आ पा रही है। 



कार्रवाई की मांग कर चुके हैं पटेल



बीते दिनों केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पार्टी नेतृत्व से लगातार भितरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग भी कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ दमोह में कांग्रेसी, बीजेपी की इस सिरफुटौव्वल पर बेहद खुश हैं। 


BJP damoh बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी तय नगर पालिका अध्यक्ष CONGRESS NAGAR PALIKA Damoh News election दमोह