ग्वालियर में कांग्रेस का प्रदर्शन: पुलिस इंस्पेक्टर पर फेंका CM का जलता पुतला

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ग्वालियर में कांग्रेस का प्रदर्शन: पुलिस इंस्पेक्टर पर फेंका CM का जलता पुतला

ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior) में 31 जनवरी को कांग्रेसियों (Congressmen) ने जमकर बवाल काटा।  सुबह हजीरा की पुरानी सब्जी मंडी की तुड़ाई का विरोध (protest) करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा (sunil sharma) सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में दोपहर में फूलबाग पर कांग्रेसियों ने धरना देकर सरकार का पुतला जलाया। उस दौरान हुई छीना झपटी में सब इंस्पेक्टर (inspector) दीपक गौतम (deepak gautam) आग की लपटों में घिर गए। निजी अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है।



आग में सब इंस्पेक्टर झुलसा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग पर MP सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की। पुतला छुड़ाने में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई। उसी दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी। पुतला दहन रोकने पहुंचे सब इंपेक्टर दीपक गौतम आग की लपटों में घिर गए। सब इंपेक्टर की वर्दी जल गई सीना और चेहरा गम्भीर रूप से झुलस गया। बढ़ता हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वॉटर केनन का इस्तेमाल कर हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को खदेड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने SI के झुलसने की घटना को दुर्भाग्य जनक बताया।



काले झंडे दिखाने का संकल्प : फूलबाग पर जुटे कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और ग्वालियर में BJP के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाने का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि ग्वालियर में BJP के जो भी कार्यक्रम होंगे उनका विरोध करेंगे, नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे।


Gwalior ग्वालियर protest विरोध प्रदर्शन Inspector इंस्पेक्टर congressmen sunil sharma deepak gautam कांग्रेसियों सुनील शर्मा दीपक गौतम