अरुण तिवारी, भोपाल. चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस मुखिया कमलनाथ पार्टी के सभी दिग्गजों को एक जाजम पर लाने की कोशिशें करने लगे हैं। हाल ही में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी बैठक की है। उन्होंने पार्टी को एक सुर में लाने की कोशिश की और अब पीसीसी में दिल्ली की तर्ज पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी के जरिए सभी दिग्गजों को एडजस्ट करने की कोशिश की गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ हैं। जबकि दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और अजय सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को सदस्य बनाया गया है।
ये हैं कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी-
- कमलनाथ- अध्यक्ष
समिति का समन्वय पर फोकस
ये समिति पार्टी के सभी तरह के राजनीतिक फैसले लेगी। राजनीतिक आंदोलनों की रुपरेखा, मुद्दे, सरकार को घेरने की रणनीति समेत सभी तात्कालिक मुद्दों और चुनावी मुद्दों का रोडमैप तैयार करेगी। इस समिति का सबसे ज्यादा फोकस समन्वय पर रहेगा। पिछले चुनाव में समन्वय समिति दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई थी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए थे। इस बार ये पूरी समिति पार्टी के अंदर उठ रहे बगावती सुरों को थामने का काम करेगी। इसके अलावा टिकट में भी इसकी अहम भूमिका रहेगी।