कांग्रेस ने उमंग सिंघार, वीरेंद्र राठौर और बीएम संदीप को दी गुजरात की जिम्मेदारी

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस ने उमंग सिंघार, वीरेंद्र राठौर और बीएम संदीप को दी गुजरात की जिम्मेदारी

भोपाल. कांग्रेस ने 25 मार्च को अपने तीन राष्ट्रीय सचिवों उमंग सिंघार, वीरेंद्र सिंह राठौर और बीएम संदीप को उनके उत्तरदायित्व से मुक्त करके गुजरात की जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ये तीनों सचिव अब कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के साथ काम करेंगे।



संगठन में बदलाव: सिंघार अब तक झारखंड, राठौर बिहार और संदीप महाराष्ट्र में पार्टी प्रभारियों के साथ काम कर रहे थे। कांग्रेस ने गुजरात के लिए रामकिशन ओझा के तौर पर एक और सचिव की नियुक्ति की है। वह भी रघु शर्मा के साथ प्रदेश में काम करेंगे। पार्टी ने गुजरात में काम कर रहे अपने दो सचिवों जितेंद्र बघेल और बिश्वरंजन मोहंती को उनके उत्तरदायित्व से मुक्त किया है।



गुजरात चुनाव की तैयारी: बता दें कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस गुजरात में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। आदिवासी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए एमपी के विधायक और झारखंड के सह प्रभारी रह चुके उमंग सिंघार को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उमंग सिंघार धार के गंधवानी से विधायक हैं। सिंघार आदिवासियों के बड़े नेता हैं।


CONGRESS कांग्रेस Assembly Elections विधानसभा चुनाव Umang Singhar उमंग सिंघार Gujarat गुजरात Change in organization Virendra Rathor BM Sandeep संगठन में बदलाव वीरेंद्र राठौर बीएम संदीप