उपचुनाव: कांग्रेस ने खंडवा में सचिन पायलट को उतारा, 2.5 लाख से ज्यादा गुर्जरों को साधेंगे

author-image
एडिट
New Update
उपचुनाव: कांग्रेस ने खंडवा में सचिन पायलट को उतारा, 2.5 लाख से ज्यादा गुर्जरों को साधेंगे

खंडवा. मध्यप्रदेश उपचुनाव (By Election) के प्रचार का आज आखिरी दिन है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों में जोर-आजमाइश जारी है। बीजेपी ने जहां सचिन बिड़ला (Sachin Birla) को पार्टी में शामिल करके गुर्जरों (Gurjar Voters) को साधने की कवायद की है। वहीं, कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मैदान में उतारा है। पायलट लोकसभा सीट के 2.5 लाख से ज्यादा गुर्जर वोट बैंक को साधेंगे। पायलट ने 27 अक्टूबर को खंडवा के पंधाना में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल, देसी घी से महंगा हो गया है कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। कृषि के तीन कानून बनाए हैं। उनको वापस ना लेना ही जिद और अहंकार का परिचय है।

13 फीसदी गुर्जरों पर निशाना

खंडवा संसदीय क्षेत्र में 20 लाख वोटर्स हैं। इनमें से करीब 13 फीसदी गुर्जर वोटर्स हैं। सामान्य सीट पर कांग्रेस ने पहले से ही राजपूत समाज के राजनारायणसिंह (Rajnarayan Singh) को कैंडिडेट बना दिया है। वहीं, BJP ने इस बार ओबीसी कार्ड खेलते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil) को मैदान में उतारा है। गुर्जर समाज भी ओबीसी समुदाय से ही आता है। इसके साथ ही गुर्जरों को साधने के लिए B JP ने गुर्जर समाज से आने वाले सचिन बिड़ला को पार्टी में शामिल कर लिया है। ऐसे में गुर्जर समुदाय का साथ पाने के लिए कांग्रेस ने सचिन पायलट को चुनावी मैदान में उतारा है। 

राजपूत Vs गुर्जर

बड़वाह और मांधाता सीट पर गुर्जर समाज का बोलबाला है। दोनों विधानसभा सीटों पर गुर्जरों के बराबर राजपूत वोटर्स है। इसके बाद भी बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो मांधाता से कांग्रेस कैंडिडेट नारायण पटेल (Gurjar) ने BJP के नरेंद्रसिंह तोमर (Rajpur) को हराया था। इसी तरह बड़वाह में कांग्रेस कैंडिडेट सचिन बिरला (गुर्जर) ने BJP के तीन बार से MLA हितेंद्रसिंह सोलंकी (राजपूत) को हराया। यहीं नहीं 2019 में मांधाता उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस के नारायण पटेल (गुर्जर) बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपालसिंह (राजपूत) को हराया।

कुर्सी के लिए मारे मारे फिर रहे शिवराज

पायलट ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सीएम मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी जाएगी। जुगाड़ लगाकर सीएम कुर्सी पर बैठे हैं। CM बने रहने के लिए शिवराज सिंह मारे मारे फिर रहे हैं। प्रदेश में साढ़े चौबीस महीने में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है हर टीका मुफ्त लगा है, बीजेपी कोई ऐहसान नहीं कर रही जनता के पैसे से बीजेपी अपने ऑफिस बना रही है। भूखमरी से देश का नाम रोशन हो रहा है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है क्या भ्रष्टाचार खत्म हुआ?

Sachin Pilot सचिन पायलट CONGRESS कांग्रेस बीजेपी The Sootr by-election उपचुनाव Sachin Birla Gurjar Voters गुर्जर वोट बैंक