अगर TET पेपर लीक में OSD दोषी नहीं तो मोबाइल की फोरेंसिक जांच क्यों नहीं- पटवारी

author-image
एडिट
New Update
अगर TET पेपर लीक में OSD दोषी नहीं तो मोबाइल की फोरेंसिक जांच क्यों नहीं- पटवारी

भोपाल. प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 (TET) पेपर लीक का मामला गर्माता जा रहा है। ओएसडी लक्ष्मण सिंह (laxman singh) पर कांग्रेस नेताओं ने पेपर लीक (Paper leak) करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ओएसडी ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा और जयस के संयोजक आनंद राय के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसके बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल दागे है। जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वर्ग- 3 परीक्षा के पेपर लीक मामले में आपके OSD अगर दोषी नहीं है तो उनके मोबाइल की फोरेंसिक जांच क्यों नहीं करवाते? खेर आपका बुलडोजर युवाओं के भविष्य को छलने वाले पर नहीं चलेगा क्योंकि शिवराज है तो व्यापमं है।




— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 27, 2022



लैटर में ये लिखा: जीतू पटवारी ने 27 मार्च को एक लैटर लिखा है। इसमें लिखा कि बीजेपी अब बदले की भावना से काम करती नजर आ रही है। भोपाल में सीएम के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कांग्रेस नेता के.के मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आपको ज्ञात ही होगा कि मिश्राजी ने ओ.एस.डी पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया था। ओ.एस.डी ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च को सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने को लेकर उनके नाम से कुछ सामग्री अपलोड की गई थी। जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। आश्चर्य इस बात का भी है कि आरोपों पर बयान या जांच की घोषणा करने की बजाय आपके नेतृत्व में बदले की भावना से कानून का दुरुपयोग करने की कोशिश की जा रही है। चिंता इस बात की ज्यादा है कि चाल/चेहरे/चरित्र की राजनीति करने वाली बीजेपी का मुख्यमंत्री अब दूसरों के कंधे से निशानेबाजी कर रहा है। व्यवस्थाओं में खामियां खोजने की बजाय, अब व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया जा रहा है। यह डर किसी ओएसडी का नहीं, यह भय प्रदेश के मुखिया का है! ऐसा मुखिया जो खुद भयभीत है। 



यह है पूरा मामला: कांग्रेस ने कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑनलाइन मध्य प्रदेश प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा में चहेतों को भर्ती कराने के लिए प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल में मिला है। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की सीएम से जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि पिछले दिनों मोबाइल का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था, जिसमें परीक्षा का प्रश्न पत्र था। ये स्क्रीन शॉट उस समय वायरल हुए थे, जब पेपर चल रहा था।


CONGRESS MP Jitu Patwari CM Shivraj Laxman Singh education KK Mishra PAPER LEAK पेपर लीक TET प्राथमिक पात्रता शिक्षक